Indore: चुनावी तैयारियां भी गुजरात पेटर्न पर, बूथ अध्यक्षों के लिए बनाए आईडी कार्ड

वर्तमान विधायकों से जनता खुश है या नहीं। इसका भी जानकारी भी गुजरात से आए विधायकों ने जुटाई। इसके लिए उन्होंने सीधे क्षेत्र की जनता से संपर्क किया । यह सवाल भी पूछे गए कि जनता वर्तमान विधायक को दोबारा विधायक के रुप में देखना चाहती है या नहीं।