कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्‍या का मनाया गया जश्‍न, भारत पर उंगली उठाने वालीं पीएम ट्रूडो की एनएसए खामोश, उठे सवाल

ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉडी थॉमस ने एक बड़ा ही बचकाना बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत उनके देश के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करता है। मगर वही जॉडी तब खामोश रहती हैं जब खालिस्‍तान समर्थक पूर्व भारतीय पीएम इंदिरा गांध की मौत का जश्‍न मनाते हैं। जॉडी और कनाडा सरकार के रवैये को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। कनाडा वह देश है जहां पर खालिस्‍तान समर्थक नेता बड़ी तादाद में मौजूद हैं। मगर इस नए बयान ने पीएम ट्रूडो के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। खुद ट्रूडो के आलोचक उन्‍हें खालिस्‍तानियों का समर्थक करार देते हैं। पूर्व पीएम की मौत का जश्‍न कनाडा में खालिस्‍तानियों ने इंदिरा की मौत का जश्‍न मनाया और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक खुले ट्रक में इंदिरा के जैसा नजर आने वाला पुतला रखा है। उसके आसपास दो सिख युवक हैं जिन्‍हें भारतीय सेना की यूनिफॉर्म पहनाई गई है। दोनों ही युवकों ने पिस्‍तौल पकड़ी हुई है। इस वीडियो के आने के बाद से लोग कनाडा की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि भारत पर आतंरि‍क मामलों में हस्‍तक्षेप का आरोप लगाने वाली कनाडा की सरकार अब सो रही है क्‍या? आतंकवाद का महिमामंडन विदेश मामलों के जानकार सुशांत सरीन ने वीडियो को री-ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है, ‘आतंकवाद का महिमामंडन और कनाडा में एक हत्या। और उनके एनएसए का कहना है कि भारत दखल दे रहा है?’ सुशांत ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि थोड़े दिन बाद जस्टिन ट्रूडो की अगुवाई में अगर कनाडा बहुसंस्कृतिवाद और अल्पसंख्यक अधिकारों के नाम पर, अल कायदा समर्थकों को वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर से टकराने वाले विमानों की झांकियों के साथ परेड करने की अनुमति देता है तो हैरान नहीं होना चाहिए। आखिर अगर कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी मौजूद हैं तो फिर आईएसआईएस और अल कायदा के क्यों नहीं हो सकते? क्‍या कहा था थॉमस ने एनएसए थॉमस ने शुक्रवार को भारत पर आरोप लगाया था कि वह उसके आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप कर रहा है। इसके साथ ही उन्‍होंने भारत की तुलना ईरान, चीन और रूस के समकक्ष रख दिया है। जोडी के बयान के बाद उनकी बड़े स्‍तर पर आलोचना हो रही है। इस बयान के बाद माना जा रहा है कि भारत और कनाडा के रिश्‍ते खराब हो सकते हैं। थॉमस ने कहा था, ‘जब मैं विदेशी हस्तक्षेप और आर्थिक सुरक्षा के बारे में बात करती हूं, तो अब मैं कई देशों का भी जिक्र करती हूं।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘इसमें रूस, ईरान, भारत शामिल हैं। उन्होंने कहा, जो अभिनेता इन मुद्दों पर सबसे अधिक सामने आता है, और यह किसी के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है, वह चीन है।’