अलीपुरद्वार, 17 मार्च . जिले के जयगांव भूटान गेट के सामने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 53वीं बटालियन के जवानों ने 28 सोने के बिस्कुट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. Haryana के रहने वाले अश्विनी कुमार भूटान पर्यटक बनकर घूमने गए थे.
बताया जा रहा है कि Haryana के रहने वाले अश्विनी कुमार 14 मार्च को भूटान गए थे. उन्होंने वहां की राजधानी थिम्पू से 28 सोने की बिस्कुट खरीदे. जब वह यह सोने के बिस्किट लेकर Sunday को भारत में दाखिल हुए तो एसएसबी जवानों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद एसएसबी जवानों ने उक्त व्यक्ति को सोने की बिस्कुट समेत जयगांव कस्टम को सौंप दिया.
जयगांव कस्टम सूत्रों के मुताबिक, बरामद 28 सोने के बिस्कुट की कुल कीमत भारतीय मुद्रा में 35 लाख रुपये है. एक सोने की बिस्किट का वजन 20 ग्राम है.