रविचंद्रन अश्विन के परिवार में इमरजेंसी, राजकोट टेस्ट छोड़कर घर लौटे भारतीय स्पिनर

नई दिल्ली: राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 500 विकेट पूरा करने के ठीक बाद रविचंद्रन अश्विन घर में फैमली इमरजेंसी के कारण आनन फानन टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। इसके कारण वह राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में अब नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी से जुड़ी यह जानकारी साझा की। अश्विन के अचनाक टीम से बाहर होने के कारण बीसीसीआई ने एक बयान भी किया है।बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन फैमली इमरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। इस मुश्किल समय में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है।’ बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, ‘बोर्ड और टीम अश्विन को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी। टीम इंडिया इस संवेदनशील समय में फैंस और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है।’अश्निन को अपने परिवार से बेहद लगाव है। 500 विकेट लेने के ठीक बाद वह अपने परिवार का जिक्र करना नहीं भूले थे। जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘आम तौर पर मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो जीवन के उतार-चढ़ाव से परेशान हो जाए क्योंकि जब मेरा दिन अच्छा होता है तो मैं बस अपने माता-पिता, अपनी पत्नी से बात करता हूं और अच्छी फिल्म देखता हूं और सो जाता हूं इसलिए जब प्रदर्शन खराब होता है तो मैं परेशान नहीं होता। मैं इसके बारे में सोचता हूं और हमेशा इसके दूसरे पहलू को सामने पाता हूं।’जैक क्राउली बने अश्विन का 500वां शिकाररविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली को आउट कर अपना 500वां शिकार किया था। इस तरह अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे क्रिकेटर बने। सिर्फ इतना ही अश्विन ने अपने 98वें मैच में ही इस उपलब्धि को हासिल करने का कारनामा किया है।