Baku World Cup के अंतिम दिन पदक जीतने में नाकाम रहे भारतीय निशानेबाज

भारत आईएसएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल के अंतिम दिन पदक जीतने में नाकाम रहा जब रविवार को यहां पुरुष रेपिड फायर पिस्टल और महिला राइफल थ्री पोजीशन में उसके निशानेबाज पोडियम पर जगह बनाने में विफल रहे।
भारत ने अपने अभियान का अंत एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल चार पदक के साथ किया।
भारत की 22 साल की थ्री पोजीशन निशानेबाज माणिनी कौशिक 415.6 अंक के साथ छठे स्थान पर रहीं। उन्होंने क्वालीफिकेशन दौर में 579 अंक के साथ आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थीं।
ग्रेट ब्रिटेन की सियोनेड मैकिंटोश ने 467 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि नॉर्वे की जेनेट हेग डुस्टेड 463.6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। जर्मनी की लिसा म्यूलर ने 448.9 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
पहली बार सीनियर विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाली माणिनी ‘नीलिंग’ और ‘प्रोन’ पोजीशन में शुरुआती 15 शॉट के बाद पांचवें स्थान पर चल रही थी।
भारतीय निशानेबाज ‘स्टैंडिंग’ पोजिशन में भी शुरुआती 10शॉट के बाद पदक की दौड़ में बनी हुई थीं जब सातवें और आठवें नंबर की निशानेबाज बार हो गईं।
भारत की अंजुम मोदगिल क्वालीफिकेशन में 573 अंक के साथ 18वें स्थान पर रही। सिफ्ट कौर सामरा 571 अंक के साथ 21वें स्थान पर रहीं। रैंकिंग अंक के लिए खेल रही श्रीयंका सदांगी और निश्चल ने क्रमश: 572 और 569 अंक जुटाए।
पुरुष रेपिड फायर पिस्टल में कोई भारतीय निशानेबाज फाइनल में जगह नहीं बना पाया। विजयवीर सिद्धू और अनीष भानवाला क्वालीफिकेशन चरण दो में क्रमश: 580 और 579 अंक के साथ छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।
विजयवीर नौवें जबकि अनीष 13वें स्थान पर रहे। स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय अंकुर गोयल 566 अंक के साथ 36वें स्थान पर रहे। रैंकिंग अंक के लिए खेल रहे आदर्श सिंह और अर्पित गोयल ने क्रमश: 578 और 564 अंक जुटाए।
चीन के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ली युहोंग ने स्वर्ण पदक जीता जबकि फ्रांस के क्लेमेंट बेसगुएट और जर्मनी के फ्लोरियन पीटर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
चीन चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर रहा।
दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने इससे पहले भारत के लिए 10मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मौजूदा विश्व कप का एकमात्र स्वर्ण पदक जीता। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन हृदय हजारिका और हरियाणा की नैंसी ने पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीते।
रिदम सांगवान ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में वापसी करते हुए कांस्य पदक जीता था।