नई दिल्ली: बांग्लादेश को 200 पैसेंजर कोच की आपूर्ति करेगा। इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स लिमिटेड ने बांग्लादेश रेलवे को 200 ब्रॉड गेज (बीजी) पैसेंजर कोच की सप्लाई के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। राइट्स भारतीय रेलवे की इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है। इस करार का मूल्य 11.12 करोड़ डॉलर है, जो लगभग 915 करोड़ रुपये के बराबर है। इसे भारतीय रेलवे के एक्सपोर्ट डिवीजन RITES ने वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये हासिल किया है। इस प्रोजेक्ट को वर्तमान में यूरोपीय निवेश बैंक (EIB) फाइनेंस कर रहा है।अनुबंध की शर्तों के अनुसार, राइट्स पैसेंजर कोच की आपूर्ति करेगी। वह डिजाइन विशेषज्ञता, स्पेयर पार्ट्स सपोर्ट और ट्रेनिंग भी प्रदान करेगी। करार में 36 महीने की सप्लाई और कमीशनिंग अवधि शामिल है। इसके बाद 24 महीने की वारंटी अवधि होगी।इस समझौते पर सोमवार को ढाका में बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद जिल्लुल हकीम की उपस्थिति में राइट्स और बांग्लादेश रेलवे के अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।भारत के नजरिये के अनुरूप है कॉन्ट्रैक्ट राइट्स के अनुसार, यह अनुबंध स्वदेशी रूप से विकसित विश्व स्तरीय रेलवे रोलिंग स्टॉक के निर्यात के जरिये विकास को बढ़ावा देने के कंपनी के उद्देश्य को रेखांकित करता है, जो ‘मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड’ नजरिये के अनुरूप है।पहले भी बांग्लादेश को हुई थी सप्लाई इस समझौते से पहले राइट्स ने बांग्लादेश रेलवे को 120 ब्रॉड गेज पैसेंजर कोच (एलएचबी प्रकार), 36 ब्रॉड गेज लोकोमोटिव और 10 मीटर गेज लोकोमोटिव की आपूर्ति की थी। इसके अलावा कंपनी ने बांग्लादेश में कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर भी मिलकर काम किया है।