नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। जहां टेस्ट और वनडे में तो भारत ने कमाल किया। लेकिन टी20 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत 6 साल बाद वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हारा था। कैरेबियाई टीम ने 3-2 से हार्दिक पंड्या की टीम को हराया था। वहीं अब तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम आयरलैंड पहुंची है। यहां टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में है।आयरलैंड के खिलाफ वैसे तो टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन आयरिश टीम में एक ऐसा घातक ऑलराउंडर है जो भारतीय टीम की हवा निकाल सकता है। खासकर उनकी गेंदबाजी के काफी चर्चे हैं। जॉर्ज डॉकरेल बन सकते हैं बुमराह के लिए सिरदर्दआयरलैंड के 31 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल भारतीय टीम के लिए इस आयरलैंड दौरे पर चिंता का विषय बन सकते हैं। डॉकरेल अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इनके सामने बड़े-बड़े सूरमा फ्लॉप हुए हैं। भारतीय बल्लेबाजों को बड़ी सावधानी के साथ इनके खिलाफ खेलना होगा। सचिन तेंदुलकर को भी किया था आउट2011 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बल्ला जमकर बोल रहा था। वह उस समय प्रचंड फॉर्म में थे। वह बड़े-बड़े गेंदबाजों के होश उड़ा रहे थे। उस विश्व कप में भारत का सामना आयरलैंड से हुआ था। आयरलैंड की 2011 की विश्वकप टीम में जॉर्ज डॉकरेल भी थे। वह उस समय सिर्फ 19 साल के थे। उन्होंने भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में दिग्गज सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्लयू आउट किया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने उसी मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी शिकार किया था। डॉकरेल की उस समय काफी प्रशंसा की गई थी।ऐसा रहा है अब तक जॉर्ज डॉकरेल का करियर31 साल के जॉर्ज डॉकरेल ने अब तक आयरलैंड के लिए 2 टेस्ट, 117 वनडे और 123 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 3, वनडे में 103 और टी20 में 82 विकेट हैं। जॉर्ज बड़ी कंजूसी के साथ रन देते हैं। इसके अलावा बात करें बल्लेबाजी की तो, उन्होंने वनडे में 6 अर्धशतक के बदौलत 1284 रन बनाए हैं। टी20 में भी उन्होंने एक अर्धशतक के चलते 886 रन ठोके हैं।