राजकोट: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने पहली पारी में गजब बल्लेबाजी की और शतक ठोक दिया। रोहित शर्मा ने 196 गेंदों का सामना कर 66 के स्ट्राइक रेट से 131 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। यह हिटमैन के टेस्ट करियर का 11वां शतक था। वहीं शर्मा जी की बदौलत टीम इंडिया आसानी से यह टेस्ट मैच जीत सकती है। दरअसल, हिटमैन के नाम एक खास रिकॉर्ड है। आइये आपको बताते हैं।रोहित शर्मा के शतक से कैसे हार जाएगा इंग्लैंड?36 साल के रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड है। जब-जब रोहित शर्मा ने टेस्ट में शतक ठोका है, भारत वो मैच नहीं हारा है। इस खास रिकॉर्ड के चलते टीम इंडिया इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में शिकस्त दे सकती है। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में किया कमालभारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में कमाल कर दिया। उन्होंने राजकोट टेस्ट की दूसरी इनिंग में 121 गेंदों का सामना कर अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे। अपनी इस सेंचुरी से जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर के खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। जायसवाल ने सहवाग और मांजरेकर का सबसे तेज 3 टेस्ट शतक जड़ने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।हालांकि जायसवाल 104 रन पर पीठ में खींचाव आने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके अलावा राजकोट टेस्ट का तीसरा दिन भी भारत के नाम रहा। भारतीय टीम ने गजब बल्लेबाजी की। तीसरे दिन अंत तक भारत ने 2 विकेट पर 196 रन बोर्ड पर लगाए। शुभमन गिल 65 तो कुलदीप यादव 3 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। भारत के पास 322 रन की बढ़त है।