बेंगलुरु: गत चैंपियन भारत और कुवैत के बीच सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम की नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखकर नौवां खिताब जीतने पर लगी है। भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जबकि कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया था। भारतीय टीम दूसरी बार कुवैत से खेल रही है। इससे पहले ग्रुप-ए में दोनों टीमों का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा थाIND vs KUW LIVE UPDATESएक घंटे का खेल पूरामैच में 60 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। दोनों ही टीमें अभी भी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दोनों ही टीम एक-दूसरे के खिलाफ लगातार फाउल करती दिख रही है। इस कारण 60वें मिनट में हमद अल कलाफ को यलो कार्ड भी दिखाया गया। पहले हाफ में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन को मैच का पहला यलो कार्ड दिखाया गया था।दूसरे हाफ का खेल शुरूभारत और कुवैत के बीच फाइनल मुकाबले के दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं। भारत दूसरे हाफ में बढ़त लेकर मैच फिनिश करना चाहेगा। एक्स्ट्रा टाइम या पेनल्टी शूटआउट में मैच जाना यानी दोनों ही टीम के लिए हार का खतरा ज्यादा।पहला हाफ खत्मदोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त जंग देखने को मिली। पहला गोल भले ही कुवैत ने किया, लेकिन भारत ने बताया कि उसे पलटवार करना आता है। शबैब अल खल्दी की स्ट्राइक ने कुवैत को शुरुआती बढ़त दिला दी, लेकिन इसके बाद भारत ने न सिर्फ गोल किया बल्कि आक्रामक खेल भी दिखाया। अब दूसरे और आखिरी हाफ का खेल जारी।कतर ने मारा पहला गोल: मैच शुरू होने के बाद 15वें मिनट में ही कुवैत ने पहला गोल मार दिया है। अलखलादी की किक का भारतीय गोलकीपर संधू के पास कोई जवाब नहीं था। कुवैत 1- 0 भारतआमना-सामनाभारत जीता 1कुवैत जीता 2ड्रॉ मैच 1फीफा रैंकिंग्सभारत 100कुवैत 141