नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ चार दिनों की भारत यात्रा पर हैं। आज उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल अपने द्विपक्षीय संबंधों को हिमालयी ऊंचाइयों पर ले जाने और सीमा मुद्दे सहित सभी मामलों को इसी भावना के साथ हल करने का प्रयास करेंगे। मोदी ने यह भी कहा कि कहा कि उन्होंने और प्रचंड ने भविष्य में दोनों देशों के बीच साझेदारी को ‘सुपर हिट’ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसे भी पढ़ें: Roti-Beti का रिश्ता रखने वाले India-Nepal के संबंधों को Modi-Prachanda ने हिमालय की ऊंचाइयों पर पहुँचायाभारत-नेपाल की साझेदारी सुपरहिटबैठक के बाद मीडिया को दिए बयान में मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और नेपाल के बीच साझेदारी सुपरहिट रही है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 9 सालों में कई क्षेत्रों में बहुत कुछ हासिल किया है। अगर मैं उन उपलब्धियों का वर्णन करना शुरू कर दूं तो पूरा दिन लग जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमने अपनी पार्टनरशिप और संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं 2014 में नेपाल गया था, तब मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए ‘HIT’ फ़ॉर्मूला प्रस्तावित किया था। H: राजमार्ग, I: I तरीके और T: ट्रांसवे। मैंने यह भी उल्लेख किया कि हम भारत और नेपाल के बीच ऐसे जुड़ाव को विकसित करेंगे कि ‘हमारे बीच की सीमाएं हमारे बाधा न बनें’।धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुरानेइस दौरान मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि इस सुन्दर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लायी जानी चाहिए। नेपाल, क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने ‘रोटी-बेटी’ संबंधों पर ध्यान दिया है। यह दोनों देशों के लोगों के बीच ब्याह शादी के रिश्तों को संदर्भित करता है। नेपाल पांच भारतीय राज्यों – सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक सीमा साझा करता है। इसे भी पढ़ें: हिंदू राज्य बनाने की मांग, मजबूत होती राजशाही और योगी फैक्टर, चीन के समर्थक प्रचंड भारत के साथ रिश्ते बढ़ाने की कोशिश में क्यों लगे हैं? सीमा मुद्दों को हल करने का आग्रहदिल्ली के हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस मीट के दौरान नेपाल के पीएम ने कहा कि मैं पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता के साथ सीमा मुद्दों को हल करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी को नेपाल आने का सौहार्दपूर्ण निमंत्रण दिया है। मैं नेपाल में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। प्रचंड ने कहा कि यह भारत की मेरी चौथी यात्रा है। भारत और नेपाल के बीच संबंध सदियों पुराने हैं। आज हमने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के कदमों पर चर्चा की। हमने संयुक्त रूप से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत भी की।