भारत जोड़ो यात्रा: 1000 साल पुराने मठ के दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी, BJP पर भी बंपर बरसे

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में हैं. राहुल गांधी मैसूर के मशहूर सुत्तूर मठ पहुंचे. इस मठ का इतिहास एक हजार साल से अधिक पुराना है. उन्होंने द्रष्टा शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामी जी का आशीर्वाद भी लिया. कांग्रेस ने राहुल गांधी और मठ के पुजारी श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामी जी के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं. इसके कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा कि राहुल ने स्वामीजी का आशीर्वाद लिया.
श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामीजी सुत्तूर मठ के 24वें पुजारी हैं. यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी राहुल गांधी के साथ थे. इस बीच राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर हमला बोला. भारी बारिश के बीच राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Shri @RahulGandhi visited Suttur Mutt in Mysore and sought blessings of Seer Sri Shivaratri Deshikendra Swamiji.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/GoHpaFojAb
— Congress (@INCIndia) October 3, 2022

अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता, यहां तक ​​कि बारिश भी नहीं. उन्होंने लिखा कि भारत को एकजुट करने से हमें कोई नहीं रोक सकता, भारत की आवाज उठाने से हमें कोई नहीं रोक सकता. कन्याकुमारी से कश्मीर जाएंगे, भारत जोड़ी यात्रा को कोई नहीं रोक सकता.

भारत को एकजुट करने से,
हमें कोई नहीं रोक सकता।
भारत की आवाज़ उठाने से,
हमें कोई नहीं रोक सकता।
कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता। pic.twitter.com/sj80bLsHbF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2022

सोमवार राहुल गांधी की पदयात्रा
राहुल गांधी ने सोमवार को मैसूर के हार्डिंग सर्कल में पैदल मार्च फिर से शुरू किया. यात्रा श्रीरंगपटना, मांड्या और पांडवपुरा शहरों से होकर गुजरेगी. समापन से एक दिन पहले राहुल गांधी टीएस चतरा गांव में रुकेंगे. भारत जोड़ी यात्रा दशहरा के अवसर पर मंगलवार और बुधवार को दो दिनों के लिए रुकेगी. शहर के बाहरी इलाके में जैसे ही गांधी जनसभा स्थल पर पहुंचे , अचानक तेज वर्षा होने लगी. जब वायनाड के सांसद गांधी ने अपना भाषण जारी रखने का फैसला किया तब लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाये.
बीजेपी पर बंपर बरसे राहुल
गांधी ने कहा, नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे. (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है. इससे पहले दिन में गांधी बदनाडू से मैसुरू तक 10 किलोमीटर तक चले और सड़क के किनारे खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. पुलिस भीड़ को संभालती नजर आयी.
चार और पांच अक्टबूर रोकी जाएगी यात्रा
उन्होंने कहा कि दशहरे के कारण चार और पांच अक्टूबर को यात्रा को विश्राम दिया जाएगा और फिर छह अक्टूबर की सुबह यात्रा प्रारंभ होगी. लंबे समय बाद सोनिया गांधी पार्टी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगी. स्वास्थ्य कारणों के चलते वह पिछले कुछ चुनावों में प्रचार भी नहीं कर सकी हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. इन दिनों यात्रा कर्नाटक में है. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
(एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)