इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने 385 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 295 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड को पछाड़कर नंबर-1 बन गया है।Indian cricket team ranked number 1 in latest ICC Men’s ODI team rankings(Pic source: ICC) pic.twitter.com/1GQXNbB6qc— ANI (@ANI) January 24, 2023
शुभमन गिल के 112 रन, रोहित शर्मा के 101 रन और हार्दिक पंड्या की 54 रनों की पारी के दम पर भारत के 9 विकेट पर 385 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने शुरुआत तो बेहतर की थी लेकिन मैच नहीं जीत सकी। न्यूजीलैंड की ओर से डिवोन कॉन्वे ने शानदार शतक जड़ते हुए 138 रनों की पारी खेली, लेकिन सामने के छोर से किसा का साथ उन्हें नहीं मिला। अंत में न्यूजीलैंड ने यह मैच और सीरीज दोनों गंवा दिया।3RD ODI. India Won by 90 Run(s) https://t.co/ojTz5RqWZf #INDvNZ @mastercardindia— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
इससे पहले इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में शुभमन गिल (112) और रोहित शर्मा (101) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 385/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिल और रोहित ने छक्के और चौके लगाकर बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की। गिल और रोहित के अलावा, हार्दिक पांड्या ने भी अंतिम 10 ओवरों में शार्दुल ठाकुर (17 गेंदों में 25 रन) के साथ 38 गेंदों में 54 रन बनाकर महत्वपूर्ण पारी खेली।विराट कोहली (36), ईशान किशन (17) और सूर्यकुमार यादव (14) ने शुरूआत तो की, लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, नहीं तो भारत और भी बड़ा स्कोर बना सकता था। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर (3/76) और जैकब डफी (3/100) माइकल ब्रेसवेल (1/51) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।