भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा, टी20 में टीम की सबसे बड़ी जीत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडीयम में आज खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारत के 234 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 13वें ओवर में 66 रन पर ही आलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है।भारत के 4 विकेट पर 234 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम शुरुआत से लड़खड़ा गई। मेहमान टीम की शुरुआत इतनी खराब रही कि 5 रन पर ही टीम के 3 विकेट गिर गए थे। 20 रन पर पहुंचते-पहुंचते आधी न्यूजीलैंड की टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पूरी पारी के दौरान न्यूजीलैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई और 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लिए। !#TeamIndia win the third and final T20I by 1️⃣6️⃣8️⃣ runs and clinch the #INDvNZ series 2️⃣-1️⃣ Scorecard – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/QXHSx2J19M— BCCI (@BCCI) February 1, 2023

इससे पहले तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने पारी के दूसरे ओवर में बल्लेबाज ईशान किशन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। किशन गेंदबाज एम. ब्रेसवेल की गेंद को हिट करने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं, दूसरे छोर शुभनम गिल क्रीज में थे। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला और गिल अपनी कलाईयों का खुलकर इस्तेमाल करते रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, त्रिपाठी इस दौरान गेंदबाज सोधी की गेंद पर फाग्र्यूसन को कैच थमा बैठे। त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली।Stat Alert – Shubman Gill now has the highest individual score by an Indian in T20Is #TeamIndia pic.twitter.com/8cNZdcPIpF— BCCI (@BCCI) February 1, 2023

त्रिपाठी के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। यादव ने भी अपनी पारी का जलवा दिखाया, लेकिन ज्यादा देर तक वह भी क्रीज पर नहीं टिके और गेंदबाज टिकनर की गेंद पर 13 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से मात्र 24 रन बनाकर ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे। इस दौरान गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। यादव के वापस जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी का मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अटूट साझेदारी हुई। गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। वहीं, दूसरे छोर पर पांड्या भी शॉट लगाने में पीछे नहीं हटे।पांड्या और गिल के बीच 103 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान पांड्या शॉट लगाने के चक्कर में गेंदबाज मिशेल की गेंद पर ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे। पांड्या ने 17 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली। वहीं, पांड्या के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए और गिल ने अपनी अद्भुत पारी खेलकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अपना प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान गिल ने 63 गेंदों पर 7 छक्के और 12 चौके की मदद से नाबाद 126 रन बनाए और टीम के स्कोर को 234 रन तक पहुंचा दिया।