भारतीय वायुसेना में देश के विकसित हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर को शामिल किया गया है. इस भारतीय लड़ाकू हेलिकॉप्टर के बेड़े में शामिल होने के बाद से भारतीय सेना की हवा में ताकत और भी मजबूत हो गई है. इसके साथ ही स्वदेशी होने की वजह से विश्व पटल पर यह संदेश जा रहा है कि भारत अब सुरक्षा के साथ ही सुरक्षा उपकरण बनाने में सक्षम हो रहा है. पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन की वजह से भारत में सुरक्षा बजट पर काफी पैसा करना पड़ता है.
ऐसे में जानते हैं कि आखिर भारतीय सेना में इस हेलिकॉप्टर के शामिल होने से भारत की हेलिकॉप्टर्स के बेड़े में कितनी मजबूती हो गई है. साथ ही ये भी जानेंगे कि अगर पाकिस्तान और चीन से तुलना की जाए तो भारत हेलिकॉप्टर्स के मामले में कहां टिकता है…?
क्यों खास है एलसीएच?
इस नए LCH को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है. यह मिसाइलों को दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है. यह दुश्मन के रडार से खुद को बचाने में माहिर है. इसके बाहरी हिस्से में ऐसे रोटर्स लगे हैं जिन पर गोलियों का असर नहीं होता. 5.8 टन वजन वाले इस हेलीकॉप्टर में दो इंजन लगे हैं. इसके जरिए हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल दागी की जा सकती है.
भारत की कितनी है हेलिकॉप्टर ताकत?
अगर भारत की हेलिकॉप्टर ताकत की बात करें तो भारत के पास करीब 729 हेलिकॉप्टर्स हैं, जो पाकिस्तान से काफी ज्यादा है. अगर पाकिस्तान से तुलना करें तो यह पाकिस्तान से करीब 300 से ज्यादा है. पाकिस्तान के पास हेलिकॉप्टर्स की संख्या 40 है. वैसे भारत एयरफोर्स में पाकिस्तान से काफी आगे है. अगर एयरफोर्स के कुल एयरक्राफ्ट की बात करें तो भारत के पास 2,263 कुल एयरक्राफ्ट हैं जबकि पाकिस्तान के पास 1531 ही एयरक्राफ्ट है. इसमें हेलिकॉप्टर के मामले तो पाकिस्तान काफी पीछे है.
पाकिस्तान के पास हेलिकॉप्टर्स में सबसे ज्यादा Mil Mi-17 हैं, जिनकी संख्या 88 है. इसके अलावा Bell AH-1 Cobra हेलिकॉप्टर्स भी पाकिस्तान के पास काफी ज्यादा हैं. वहीं, हिंदुस्तान की बात करें तो भारत के पास Mil Mi-8/17 सबसे ज्यादा हैं, जिनकी संख्या 223 है. इसके अलावा ध्रुव, चेतक, रुद्र, चीता जैसे हेलिकॉप्टर्स भारतीय सेना के लिए तैयार रहते हैं. वहीं, SH-60 Seahawk जैसे दो हेलिकॉप्टर हैं.
चीन के आगे कहां है भारत?
ये तो आप समझ गए हैं कि पाकिस्तान से भारत काफी आगे है. अब बात करते हैं कि आखिर चीन के सामने भारत कहां टिकता है. चीन के सामने अभी भारत पीछे है, क्योंकि चीन के पास कुल एयरक्राफ्ट 4630 है. वहीं, हेलिकॉप्टर्स की बात करें तो यह 1355 है जबकि भारत के पास करीब 700 है. चीन के पास Harbin Z-9 सबसे ज्यादा हैं, जो 314 है. चीन के पास करीब 300 Mil Mi-8/17 हैं और कई एडवांस हेलिकॉप्टर्स भी हैं.