भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रनों से हराया, सीरीज पर भी 3-0 से किया कब्जा

भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनन्तपुरम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया है। भारत के 390 रन के पहाड़ के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम 73 रन पर आउट हो गई। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। यह वनडे इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराकर जीत की सबसे बड़ी मार्जिन का रिकॉर्ड बनाया था।3rd ODI: India beat Sri Lanka by 317 runs, sweep the series by 3-0— ANI (@ANI) January 15, 2023

भारतीय बल्लेबाजों की ओर से रनों की बरसात के बाद गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को शुरुआती झटके देते हुए चार विकेट चटकाए। श्रीलंका की ओर से केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। सिराज ने एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया। वहीं दूसरी छोर से मोहम्मद शमी ने सिराज का भरपूर साथ दिया और एक विकेट लिया।भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम की इससे पहले वनडे में सबसे बड़ी जीत 257 रन की थी। साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारत ने बरमूडा को 257 रन से मात दी थी। अब भारत वनडे में 300 प्लस रनों से जीत हासिल करने वाला पहली टीम बन चुका है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराकर जीत की सबसे बड़ी मार्जिन का रिकॉर्ड बनाया था।