
श्रीलंका ने दिल जीत लिया
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने 27 गेंद में तीन चौके और इतने ही छक्के जड़ित पारी से मैच में टीम की उम्मीदों को बनाये रखा। वानिंदु हसरंगा (10 गेंद में 21) और चमिका करुणारत्ने (16 में नाबाद 23 रन) ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को आखिर तक मैच में बनाए रखा। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 13 रन चाहिए थे, लेकिन अक्षर ने छक्का खाने के बाद भी गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और टीम को दो रन से जीत दिला दी।
मैच में कब क्या हुआ?
लक्ष्य का बचाव करते हुए मावी ने अपने शुरुआती दो ओवर में पथुम निसंका और धनंजय डिसिल्वा को आउट कर शानदार आगाज किया। निसंका एक रन बनाकर बोल्ड हुए तो वही धनंजय की आठ रन की पारी को संजू सैमसन से कैच कर खत्म किया। चरिथ असलंका (12) ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ सातवें ओवर में छक्का लगाया, लेकिन अगले ओवर में उमरान मलिक (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर ईशान ने उनका शानदार कैच पकड़ा। अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आये हर्षल पटेल (41 रन पर दो विकेट) ने कुसल मेंडिस (28) की पारी का अंत किया।
ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
पंड्या ने 15वें ओवर में गेंद मावी को थमाई और उन्होंने हसरंगा की 10 गेंद में 21 रन की पारी को खत्म कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। शनाका ने दूसरे छोर से हर्षल और फिर उमरान के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन जम्मू कश्मीर के गेंदबाज ने 27 गेंद में 45 रन की उनकी पारी को अंत कर भारत की उम्मीदों को मजबूत किया। मावी ने अपने आखिरी ओवर में तीक्षना को आउट कर चौथी सफलता हासिल की। श्रीलंका को दो ओवर में 29 रन चाहिए थे और हर्षल के ओवर में करूणारत्ने ने छक्का जड़कर 16 रन बटोरे।