IND vs SA: टीम इंडिया की ‘तिकड़ी, जिसके लिए जरूरी ये 3 मैच, रहेगी कोच-कप्तान की नजर

गुरुवार 6 अक्टूबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. मौजूदा वक्त में टी20 वर्ल्ड कप के माहौल को देखते हुए इस सीरीज की अहमियत कोई बहुत ज्यादा नहीं है. यही कारण है कि विश्व कप के लिए चुनी गई रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस सीरीज में हिस्सा लेने के बजाए सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही है. इसके बावजूद ये सीरीज कुछ खिलाड़ियों के लिए अपनी काबिलियत दिखाने के लिहाज से खास है और उनमें तीन खिलाड़ियों की चर्चा सबसे अहम है.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यों वाले दल का ऐलान पिछले महीने ही हो गया था. इसमें से एक जसप्रीत बुमराह अब चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह किसे मौका मिलेगा, ये देखना बाकी है. इन 15 खिलाड़ियों के अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ी भी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के साथ चुने गए थे और इनमें से तीन खिलाड़ी इस सीरीज में भी खेलते दिखेंगे और ऐसे में उनके लिए यहां अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है.
दीपक चाहर
दाएं हाथ के मीडियम पेसर और निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखने वाले दीपक चाहर पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी. चाहर ने चोट से वापसी के बाद से ही मौके मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी दावेदारी भी मजबूत है. वैसे तो पहले स्थान पर फिलहाल मोहम्मद शमी ही सबसे मजबूत दावेदार हैं, लेकिन चाहर अगर इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी अनदेखी करना मुश्किल हो जाएगा.
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस साल कुछ टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से चार सौ से ज्यादा रन बनाए थे. फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली क्योंकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में कमाल कर रहे हैं. इसके चलते श्रेयस को हाल के वक्त में ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं. ऐसे में अगर विश्व कप में टीम इंडिया को किसी बल्लेबाज को बदलने की नौबत आती है, तो श्रेयस ही दावेदार होंगे और अगर वह अच्छी लय के साथ ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो ये दोनों के लिए अच्छा होगा.
रवि बिश्नोई
युवा लेग स्पिनर बिश्नोई ने बीते कुछ महीनों में मिले मौकों को अच्छे से भुनाया और अच्छा प्रदर्शन किया. बिश्नोई ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे. इसके बावजूद विश्व कप के लिए उन्हें मुख्य दल में जगह नहीं मिली. इस पर काफी सवाल भी उठे. ऐसे में अगर वह अपनी अच्छी फॉर्म से न सिर्फ इस सीरीज में बल्कि जरूरत पड़ने पर टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.