IND vs SA Playing XI: गायकवाड़-इशान की छुट्टी, ये बैटर करेगा डेब्यू? ऐसी होगी टीम!

लखनऊ में बारिश से प्रभावित लेकिन रोमांचक पहले वनडे मैच के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं. इस बार बाजी सजेगी रांची के जेएससीए इंटरटनेशनल स्टेडियम में. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर में टीम इंडिया का बस एक ही मकसद है- मैच जीतना और सीरीज में बराबरी करना. शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पहले मैच में अपने से मजबूत साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन सिर्फ 9 रन से चूक गई थी. तो क्या इस छोटे से अंतर को पाटकर जीतने के लिए टीम इंडिया को कुछ बदलाव करना होगा?
इस सवाल का जवाब छुपा है पहले मैच के प्रदर्शन और टीम मैनेजमेंट की सोच में. भारतीय टीम ने पहले मैच में बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में धवन के अलावा शुभमन गिल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया था. इसमें सिर्फ गायकवाड़ ऐसे थे, जो ODI में अपना डेब्यू कर रहे थे. वह हालांकि, उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने क्रीज पर टिकने की काबिलियत दिखाई थी.
गिल-गायकवाड़-इशान की छुट्टी?
दूसरी ओर मुख्य टीम से छिटककर दूसरे दर्जे की टीम में पहुंचे इशान किशन कुछ मैचों के अनुभव के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके. वह भी काफी देर टिके जरूर रहे. इनके अलावा युवा ओपनर शुभमन गिल भी सस्ते में निपट गए थे. ऐसे में क्या इनकी जगह किसी और को शामिल किया जाएगा? इसका जवाब फिलहाल तो ‘नहीं’ में नजर आता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ये टीम इंडिया में कम ही मौके मिलते हैं और जब मिलते हैं, तो सिर्फ एक मैच के आधार पर हटाना, फिलहाल इस टीम मैनेजमेंट का तरीका नहीं है.
उस पर से गायकवाड़ ने तो हाल के वक्त में घरेलू क्रिकेट में और इंडिया ए के खिलाफ अच्छी फॉर्म दिखाई है, जबकि गिल पिछली दो ODI सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे.
आवेश-बिश्नोई का क्या होगा?
गेंदबाजी की बात करें, तो आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी. शार्दुल खास तौर पर असरदार रहे और विकेट भी लेने में सफल रहे. आवेश आखिरी ओवरों में खासे महंगे रहे लेकिन इसमें बड़ी भूमिका उनकी गेंदों पर खराब फील्डिंग की भी रही. हालांकि डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई बिल्कुल बेअसर रहे थे लेकिन वह टी20 विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में हैं और इसलिए उनको लगातार मौका मिलना तय है.
जारी रहेगा पाटीदार का इंतजार
कुल मिलाकर, ये कहा जा सकता है कि अगर कोई चोट का मसला न हो या बारिश के कारण बनी परिस्थितियों का मामला न हो, तो टीम इंडिया में कोई बदलाव होता नहीं दिखता. ऐसे में दीपक चाहर की जगह टीम में आने वाले वॉशिंगटन सुंदर को इंतजार करना होगा. साथ ही राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को भी डेब्यू के लिए फिलहाल रुकना पड़ेगा.
IND vs SA: दूसरे ODI की संभावित इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई.