
जगह लेने के लिए तैयार युवा खिलाड़ी
रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए युवा खिलाड़ी तैयार है। इंडिया ए टीम के कप्तान अभिन्यू ईश्वरन को टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा के कवर के रूप में शामिल किया जा सकता है। वह अभी बांग्लादेश में ही है। इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में 141 रनों की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज ईश्वरन ने दूसरे मैच में 157 रन बनाए। दौरे पर जाने के लिए बंगाल के लिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सेना के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी।
बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘अभिमन्यु ईश्वरन ने मौजूदा ए टेस्ट सीरीज में एक के बाद एक शतक जड़े हैं और वह एक सलामी बल्लेबाज हैं। पूरी संभावना है कि वह सिलहट में अपना दूसरा ए टेस्ट पूरा करने के बाद चिटगांव में टीम से जुड़ेंगे।’
ऐसा रहा है ईश्वरन का रिकॉर्ड
27 साल के अभिमन्यू ईश्वरन बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अभी तक 78 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 5576 रन हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। उन्हें पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में जगह मिली थी। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर इंग्लैंड दौरे पर हुए टेस्ट सीरीज के लिए भी वह स्टैंडबाई के रूप में टीम का हिस्सा थे।