मीरपुर: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान को ऐसी चोट लगी थी कि वह अपना हाथ भी नहीं हिला पा रहे थे। कैच लेने के प्रयास में उनका हाथ लहूलुहान हो गया था, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। चोट इतनी गंभीर थी की वह ओपनिंग के लिए भी मैदान पर नहीं उतर पाए लेकिन रोहित का जिगर तो देखिए जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो दर्द से कराहते हुए भी चट्टान की तरह बांग्लादेश की जीत के बीच में आ खड़े हुए।
मैच में चमत्कार होते-होते रह गया। रोहित ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत को लगभग छीन ही लिया था लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी। चोटिल होने के बावजूद रोहित ने बांग्लादेशी टीम की हवा निकाल दी। वह अंत तक लड़े और हार नहीं माने। बल्लेबाजी में उन्होंने ऐसा रंग दिखाया कि बांग्लादेश खिलाड़ी सहम गए। रोहित ने मैच में 28 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छक्के और तीन चौके भी आए।