IND vs AUS: विराट कोहली हैं चोटिल? एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान पट्टी बंधवाते नजर आए Kohli

टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान विराट कोहली को मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी जिससे फैंस को चिंता हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि, विराट कोहली चोटिल हैं? बता दें कि, भारत का एडिलेड में अभ्यास सत्र का एक वीडियो वायरल हो राह है जिसमें कोहली के घुटने में मेडिकल स्टाफ के सदस्य पट्टी बांधते दिख रहे हैं। इससे पहले पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें भारत ने जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। अब दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। कोहली की फॉर्म भारत के लिए बेहद अहम है और पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने लंबे समय बाद शतक भी जड़ा। 36 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने 143 गेंदों पर अपनी सेंचुरी जड़ी और उनका पारी ने भारत को 295 रनों से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपनी शतकीय पारी से उपलब्धि हासिल की थी। कोहली अपनी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ये सातवां टेस्ट शतक था, जबकि सचिन तेंदुलकर के अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक जड़े थे। इतना ही नहीं कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट फॉर्मेट में ये 6 साल बाद पहला शतक था। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2018 में सैकड़ा जड़ा था।