IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया, भारतीय स्पिनरों ने किया कमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 132 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।Nagpur Test, Day 3: India beat Australia by an inning and 132 runs; lead four-match series by 1-0 pic.twitter.com/UZbVaCPA3H— ANI (@ANI) February 11, 2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में सिर्फ 3 दिन में हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इस टेस्ट मैच में पहले बैटिंग की थी। लेकिन, उसकी पहली पारी सिर्फ 177 रन पर खत्म हो गई। भारत की ओर से पहली पारी में रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद भारत ने पहली पारी खेली और पूरे 400 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली इनिंग में 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।फोटो: सोशल मीडिया तीसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने रविन्द्र जडेजा के रूप में विकेट गंवाया। जडेजा 70 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने मोर्चा संभाला और कंगारुओं की धुनाई कर दी। शमी ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 47 गेंदों में 37 रन बनाए। उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके उड़ाए, अक्षर पटेल 84 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह टीम इंडिया 400 रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने 7 विकेट झटके। कमिंस को 2 विकेट मिले।ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शुरू से ही दबाव में दिखे। अश्विन में उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद अन्य बल्लेबाजों को परेशान किया। कंगारू बल्लेबाज उनके सामने पगबाधा आउट होते चले गए। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज स्मिथ रहे, वह 25 रन बनाकर नाबाद रहे। अन्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। टीम इंडिया के लिए अश्विन के 5 विकेटों के अलावा जडेजा के खाते में 2 विकेट आए, मोहम्मद शमी को भी 2 विकेट मिले।