भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी जारी है। आज तीसरे दिन का खेल जारी है।फिलहाल लंच तक की बात करें तो भारत ने 129 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा के रूप में एक विकेट गवाया है। फिलहाल शुभमन गिल 119 गेंदों में 65 रन और चेतेश्वर पुजारा 46 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।#BorderGavaskarTrophy2023 | 4th Test, day 3: India 129/1 at lunch break, trail Australia (480) by 351 runs. (Shubman Gill 65*, Rohit Sharma 35, Cheteshwar Pujara 22*) (Pic: BCCI) pic.twitter.com/8NOIZfYAw6— ANI (@ANI) March 11, 2023
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर समाप्त, अश्विन ने झटके 6 विकेट 21 ओवर बाद जाकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता हासिल हुई। कुहनेमन ने रोहित शर्मा को आउट करके टीम इंडिया को पहला झटका दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित बैकफुट पर गए और बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन कवर पॉइंट पर मार्नस लाबुशेन को कैच थमा बैठे. 58 गेंदों में उन्होंने 35 रन बनाए। अपनी इस पारी में रोहित ने तीन चौके और एक छक्का जमाया।