IND vs AUS 3rd Test: केएल राहुल या शुभमन गिल? रोहित शर्मा ने बताया कौन होगा प्लेइंग XI में शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कल यानी 1 मार्च से खेला जाएगा। आपको बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में इंदौर टेस्ट भी टीम इंडिया जीतना चाहेगी। इस टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात की। टॉप आर्डर के फेल वाले सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि हां, शीर्ष क्रम से ज्यादा रन नहीं लेकिन वह गुणवत्ता लाते हैं और वें फॉर्म में वापस आने से बस एक-दो पारी ही दूर हैं। वहीं केएल राहुल के उपकप्तानी से हटाए जाने और उनकी खराब फॉर्म के चलते शुभमन गिल को टीम में लाने की हो रही चर्चाओं को लेकर रोहित शर्मा ने कहा उप-कप्तान होना या उप-कप्तान नहीं होना आपको कुछ भी बताता नहीं है, सभी 17-18 गिनती में हैं। यह सिर्फ गिल या किसी और की बात नहीं है। रोहित ने कहा डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि होगी। जिस तरह से हमने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेला है वह उल्लेखनीय है। घर में भी चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है। चौथे टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीमरोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।