नई दिल्ली: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में का रोमांच चरम पर है। आज का दिन भारत के लिहाज से बेहद खास है। भारत ने आज तक इस टूर्नामेंट में गोल्ड नहीं जीत सका है। 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉज मेडल अपने नाम किया था, जबकि पिछली बार नीरज चोपड़ा को सिल्वर मिला था। इस बार वह अपने मेडल का रंग बदलना चाहेंगे। क्वॉलिफिकेशन राउंडर के पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने 88.77 मीटर का थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। फिलहाल जैवलिन थ्रो का क्वॉलिफिकेशन राउंड चल रहा है… डीपी मनु ने तीसरे अटेम्प्ट में फेंका 72.40 मीटरडीपी मनु ने अपने तीसरे प्रयास में 72.40 मीटर का थ्रो किया। उनका बेस्ट 81.31 मीटर रहा। वह क्वॉलिफाइ मार्क को हासिल नहीं कर सके हैं, लेकिन वह ग्रुप-ए से तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर नीरज और जुलियन वेबर (82.39) हैं।डीपी मनु ने दूसरे अटेम्प्ट में फेंका 81.31 मीटरभारतीय जैवलिन थ्रोअर ने दूसरे प्रयास में 81.31 मीटर का थ्रो किया। हालांकि वह अभी भी फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं। फाइनल के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफिकेशन मार्क 83 मीटर है।पहले ही थ्रो किया फाइनल में मारी एंट्रीस्टार खिलाड़ी ने पहले ही अटेम्प्ट में 88.77 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। यही नहीं, वह टेबल में सबसे टॉप पर भी पहुंच गए हैं। यह उनका पर्सनल सीजन बेस्ट है। वह इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल के दावेदार हैं। इस थ्रो के बाद वह दूसरे प्रयास के लिए नहीं लौटे। मनु ने फेंका 78.10 मीटर का थ्रोभारत के ही डीपी मनु ने पहले चांस में 78.10 मीटर का थ्रो किया। वह अभी तक फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सके हैं। इस इवेंट में उनके अलावा ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा और किशोर जेना भी हिस्सा ले रहे हैं।