विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया था। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर को भारत का वीजा नहीं मिला था। इसकी वजह से वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इसे लेकर इंग्लैंड ने खूब हल्ला मचाया। अब 6 फीट चार इंच लंबे बशीर को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। इस गेंदबाज को लेकर इंग्लैंड ने काफी हाइप बनाया था। यशस्वी ने बशीर का खूब कूटा विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन 179 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले। लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा रन बशीर के खिलाफ ही बनाए। बशीर के खिलाफ यशस्वी के बल्ले से 55 रन बनाए। इसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। बशीर अभी तक पारी में 100 रन दे चुके हैं। यशस्वी ने उन्हें लंबाई का फायदा नहीं उठाने दिया और जमकर प्रहार किए। हार्टली को भी निशाने पर लियाटॉम हार्टली पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के हीरो थे। दूसरे पारी में उन्होंने 7 बल्लेबाजों को आउट किया था। लेकिन यशस्वी ने उन्हें भी जमकर तोड़ा। सिर्फ 47 गेंद पर यशस्वी ने हार्टली के खिलाफ 49 रन बना दिए। इसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। हार्टली के खिलाफ ही छक्का मारकर 22 साल के बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शतक पूरा किया। दूसरे दिन यशस्वी पर रहेगी जिम्मेदारीभारतीय टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। क्रीज पर यशस्वी के साथ रविचंद्रन अश्विन खेल रहे हैं। इसके बाद कुलदीप, बुमराह और मुकेश को आना है। ऐसे में 336 रन बनाकर चुकी टीम इंडिया को 400 रनों के पार जाना है तो यशस्वी को लंबा खेलना पड़ेगा।