लोकसभा चुनाव: किस चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर होगा मतदान? नोट कर लीजिए अपनी वोटिंग डेट

नई दिल्ली: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देशभर में 7 चरणों में चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होगा। जबकि, दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी। आइए जानते हैं किस चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर मतदान होगा। यूपी की 80 सीटों पर 7 चरणों में होंगे मतदानदेश के सबसे बड़े राज्य यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं। पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग होगी। सातवें चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग से मिले कार्यक्रम के अनुसार, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, इसमें सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर शामिल हैं। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा शामिल है।तीसरे चरण के लिए सात मई को वोट डाले जायेंगे। इसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली शामिल है।चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होंगे। इसमें शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच शामिल है।20 मई को पांचवे चरण में मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में वोटिंग होगी।छठे चरण के लिए 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्ववस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर, भदोही में मतदान होगा।एक जून को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, रॉर्बट्सगंज में वोट डाले जायेंगे।बिहार में सभी 7 चरणों में लोकसभा चुनावपहले चरण में 19 अप्रैल को चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा।दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा।चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान होगा।पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्रों में मत डाले जाएंगे।छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा। सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे। असम में तीन चरणों में चुनाव होगाअसम में 14 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल से तीन चरणों में मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 19 और 26 अप्रैल को पांच-पांच सीट पर मतदान होगा, जबकि चार सीट पर सात मई को मतदान होगा। इसके अनुसार पहले चरण में काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में दरांग-उदलगुरी, दीफू (सुरक्षित), करीमगंज, सिलचर (सुरक्षित) और नगांव के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक तीसरे और अंतिम चरण में सात मई को कोकराझार (सुरक्षित), धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। गुजरात में 7 मई को एक चरण में होंगे लोकसभा चुनावनिर्वाचन आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 मई को मतदान होगा। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने संवाददाताओं को बताया कि नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल होगी, जबकि नामांकन पत्र की जांच अगले दिन होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है।अधिकारी ने कहा कि मौजूदा विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी सात मई को होंगे। पंजाब में 1 जून को मतदानकृषि प्रधान पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। राज्य में, जहां अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग की आबादी 55 फीसदी है, धर्म और किसानों और खेत मजदूरों के मुद्दे इस चतुष्कोणीय मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। इन अटकलों के बीच कि एक समय के पारंपरिक गठबंधन सहयोगी – शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा – चुनाव से पहले हाथ मिला सकते हैं, राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) आत्मविश्वास से लबरेज है और बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ रही है। विपक्ष के ‘इंडिया’ गुट ने पहली सूची में आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है। कांग्रेस, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार का सामना करने के बाद अभी तक सदमे से बाहर नहीं आ पाई है, उसे वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने के अलावा, राज्य इकाई के भीतर संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। दो चरणों में राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण में 12 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।निर्वाचन आयोग ने शनिवार को की तारीखों की घोषणा की। इसके तहत राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को एवं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। राज्‍य में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान में लोकसभा की गंगानगर, चुरू, नागौर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, दौसा एवं करौली -धौलपुर सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। वहीं टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़ बारां निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल को होगा।MP में लोकसभा की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदानभारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के पांच करोड़ 64 लाख मतदाता लोकसभा की 29 सीटों पर मतदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, राज्य में चुनाव चार चरण में होने हैं।पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में सात मई को आठ लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे जिनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र हैं। चौथे चरण में 13 मई को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा जिनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा शामिल हैं।तमिलनाडु में एक ही चरण में 19 अप्रैल को मतदानतमिलनाडु में 19 अप्रैल को एक ही चरण में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि तमिलनाडु की सभी 39 सीटों और पुडुचेरी की एक सीट पर 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी। निर्वाचन आयोग चुनाव के दौरान राज्य के सभी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों में कंट्रोल रूम खोलगा, जो चौबीसों घंटें काम करेंगे। चुनाव आयोग चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों के इस्तेमाल के खिलाफ भी कड़े कदम उठाएगा।दिल्ली की 7 लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदाननिर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा, जिसमें 1.47 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई है। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि नौ मई है। शहर में 1.47 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 79.98 लाख पुरुष और 67.42 लाख महिलाएं हैं।