देशभर में रविवार को छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। दिल्ली की यातायात पुलिस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा उत्सव के लिए यातायात परामर्श जारी किया। यातायात पुलिस की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि प्रमुख जलाशयों के समीप वाली सड़कों पर रविवार अपराह्न से सोमवार सुबह तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक छठ पूजा के अंतिम दो दिनों के दौरान नोएडा यातायात पुलिस भी यातायात सीमाएं और मार्ग परिवर्तन लागू करेगी। छठ पूजा का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ और 20 नवंबर तक चलेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि 19 और 20 नवंबर की दोपहर/शाम को यमुना बैंक से सटे सड़कों पर यातायात का सामान्य प्रवाह प्रभावित होने की संभावना है। पुलिस के मुताबिक “जमीनी आवश्यकताओं के आधार पर यातायात पुलिस द्वारा उचित मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे। गौरतलब है कि रविवार को अपराह्न से ही दिल्ली के विभिन्न जलाशयों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। सूर्यास्त के समय अर्घ्य दिया जाएगा जबकि कुछ भक्त सूर्यास्त के अर्घ्य के बाद चले जाएंगे और कई लोग रात के लिए विभिन्न जलाशयों के पास बने तंबू में रुकेंगे। यातायात पुलिस ने लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए छठ पूजा उत्सव के लिए आवंटित स्थलों के पास की सड़कों से बचने की सलाह दी है। परामर्श के मुताबिक सोनिया विहार, कृष्णा मार्केट झिलमिल कॉलोनी, जेपीसी अस्पताल के पास डीडीए भूखंड, तुगलकाबाद काया माया ग्राउंड, जैन मंदिर सूरज कुंड रोड के पास डीडीए ग्राउंड, डी-ब्लॉक मंगोल पुरी के सामने, छठ पूजा कल्याण समिति सैनिक एन्क्लेव आदि के जलाशयों के पास बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। पुलिस ने कहा कि जलाशयों के पास भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए यातायात की व्यापक व्यवस्था की गई है। नोएडा में भी होगा ट्रैफिक मार्ग परिवर्तितछठ पूजा के मद्देनजर यहां महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग और हरनंदी पुल कुलेसरा पर रविवार अपराह्न तीन बजे से यातायात मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों का चरखा गोल चक्कर से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा, ये वाहन डीएनडी और चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों के लिए भी ऐसी व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि वहीं महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर मोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेज-दो की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की और मोड़ा जाएगा।