बड़े शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने को तैयार कोरोना
चीन द्वारा अचानक और बिना तैयारी के जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लेना करीब 10 लाख लोगों की जान ले सकता है। सीएनएन ने एक नई स्टडी के हवाले से यह बात कही है। चीन में अब कोरोना की सबसे बड़ी लहर (Corona Virus in China) इसके बड़े शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने के लिए तैयार है। करीब तीन वर्षों से चीनी सरकार ने सख्त लॉकडाउन, सेंट्रलाइज्ड क्वारंटाइन्स, बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए इस लहर को रोका हुआ था। इससे बिजनस और लोगों की डेली लाइफ काफी अधिक प्रभावित हुई। जब जनता ने कड़े कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन किये, तो इस महीने की शुरुआत में चीन को अपनी महंगी जीरो कोविड पॉलिसी से पीछे हटना पड़ा।
60 फीसदी लोगों के संक्रमित होने की आशंका
एक महामारी विशेषज्ञ और हेल्थ इकनॉमिस्ट Eric Feigl-Ding का कहना है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 फीसदी से अधिक और पूरी दुनिया के 10 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हो सकती है। लेकिन अगर चीन बूस्टर डोज और एंटीवायरस दवाओं को बड़े स्तर पर जनता तक पहुंचाता है, तो चीन में कोरोना की मौजूदा लहर को भयावय स्थिति में पहुंचने से रोका जा सकता है।
इकनॉमी बचाने के लिए इस हद तक पहुंचा चीन
चीन में कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लोगों को काम पर जाने के लिए कहा जा रहा है। चीन के चोंग्किंग में रविवार को घोषणा की गई कि कोविड -19 पॉजिटिव आने वाले सरकारी कर्मचारी सामान्य रूप से काम पर जा सकते हैं। विडंबना यह है कि यहां कुछ हफ्ते पहले बड़े पैमाने पर लॉकडाउन था। यह बताता है कि चीन अपनी इकनॉमी को बचाने के लिए किस हद तक जा रहा है। देश भर की स्थानीय सरकारों ने व्यापक आर्थिक मंदी के बीच टेस्टिंग, क्वारंटाइन और दूसरी महामारी नीतियों के महंगे नियमों में बड़ी ढील दी है। सरकारी संगठनों में कोरोना के लक्षण वाले और आंशिक बीमार कर्मचारियों को कुछ सुरक्षात्मक उपायों के साथ सामान्य रूप से काम पर आने को कहा गया है। चाहे वे कर्मचारी किसी भी लेवल, किसी भी उद्योग या किन्हीं भी संस्थानों से जुड़े हों। चोंग्किंग पेंडेमिक रेस्पांस ऑफिस ने एक बयान में ये निर्देश बताए हैं जो म्युनिसिपल गवर्नमेंट की वेबसाइट पर पब्लिश हैं। सरकारी निर्देशों में कहा गया है कि सरकारी एजेंसियां अब पुलिस, सरकारी स्कूलों के टीचर्स और दूसरे कर्मचारियों को डेली नेगेटिव कोविड टेस्ट के लिए चेक नहीं करेंगी।
आश्चर्यजनक है यह यू-टर्न
चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक चोंग्किंग में अचानक यह यू-टर्न काफी आश्चर्यजनक है। दरअसल, इसके पीछे आर्थिक कारण है। चीन के इस शहर की सालाना जीडीपी 400 अरब डॉलर की है और यहां 3.2 करोड़ लोग रहते हैं। चोंग्किंग इंडस्ट्री और एग्रीकल्चर का हब है। यह पिछले महीने कोविड का हॉट स्पॉट बन गया था।
1976 के बाद सबसे कम ग्रोथ रेट का अनुमान
नवंबर महीने में चीन में बिजनस एक्टिविटी घटी है। अर्थशास्त्रियों के अनुसार साल 2022 में चीन की ग्रोथ रेट (China GDP Growth Rate) 2.8 फीसदी से 3.2 फीसदी रह सकती है। यह साल 1976 के बाद का सबसे निचला स्तर होगा। नवंबर में चीन में खुदरा बिक्री 5.9 फीसदी गिरी थी। यह मई के बाद रिटेल बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट थी। प्रॉपर्टी सेक्टर में निवेश इस साल में नवंबर तक 9.8 फीसदी गिरा है। प्रॉपर्टी सेक्टर चीन की जीडीपी में 30 फीसदी तक का योगदान देता है। वहीं, कीमत के आधार पर प्रॉपर्टी सेल्स में 26 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। बेरोजगारी की बुरी हालत है। यह पिछले महीने 5.7 फीसदी की दर से बढ़ी। यह छह महीनों का उच्च स्तर था।