प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की बेखौफ अंजाद में हत्या कर दी गई। शनिवार देर रात अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया था। हालांकि इस दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल न होने के चलते तीन हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मीडिया और पुलिस के सामने ही कैमरे पर ये वारदात अंजाम दी गई। पुलिसकर्मियों के सामने ही पहले हत्यारे ने अतीक अहमद के सिर में हथियार सटाकर गोली मारी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने अतीक के हाथ में बंधी हथकड़ी को पकड़ा हुआ था। अतीक के जमीन पर गिरते ही तीन हमलावर ताबड़तोड़ फायररिंग करने लगे। फायरिंग शुरू होते ही सभी पुलिसकर्मी (Police) पहले तो जान बचाकर भागते देखे गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। साथ ही एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया।अतीक और अशरफ पर फायरिंग होते ही दहशत का माहौल पैदा गया। हथियार से लैस पुलिसकर्मी जवाबी कार्रवाई में अपने हथियार तक नहीं निकाल पाए। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में देखने को मिला कि पुलिसकर्मी पहले खुद की जान बचा रहे थे। हालांकि इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाई और बिना किसी हथियार के ही दो हमलावरों को उनकी कमर से दबोचने की कोशिश की। इस दौरान हमलावरों के हाथ में पिस्टल थी और पुलिसकर्मी खाली हाथ था। करते रहे फायरिंग, पीछे हटती दिखी पुलिसअतीक हत्याकांड के शुरूआती वीडियो में दिखा कि फायरिंग होते ही पुलिस के जवान पीछे भागे। अतीक को सिर में गोली लगने के बाद एक बदमाश लगातार उस पर फायरिंग करता जा रहा था। वहीं एक पुलिसकर्मी डरते हुए उसे खाली हाथ ही दबोचने की कोशिश करते देखा गया। चंद सेकेंड में अतीक और अशरफ पर 10-12 राउंड फायरिेंग की गई और मौके पर दोनों की मौत हो गई। इसके बाद उनकी फायरिंग रुकते ही एक पुलिसकर्मी दो बदमाशों को दबोच लेता है। वहीं एक अन्य बदमाश खुद ही जमीन पर लेट कर आत्मसमर्पण की मुद्रा में नारे लगाता दिखा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। हालांकि इस दौरान देखा गया कि पुलिसकर्मियों ने इतनी भीषण फायरिंग के बीच अपने हथियार नहीं निकाले। सीएम योगी की मीटिंग हुई खत्मसीएम योगी आदित्यनाथ की देर रात तक अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर मीटिंग खत्म हो गई है। सीएम योगी ने जांच कमेटी गठित कर दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। सभी जिले की पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल ताजा अपडेट के मुताबिक सीएम योगी चाहते हैं कि सुबह तक हत्यारों का पता चल जाए। इसको लेकर सीएम योगी ने हत्याकांड की मॉनिटरिंग खुद अपने हाथ में ले रखी है। सीएम योगी ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।