भारत में इस कंपनी ने बेचे मालदीव की आबादी जितने बाइक और स्कूटर, हुई ताबड़तोड़ बिक्री

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने एक बार फिर जबरदस्त बिक्री की है. कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 5,19,980 बाइक और स्कूटर बेचे हैं. यह आंकड़ा लगभग मालदीव की मौजूदा आबादी (5.2 लाख) के जितना है. हीरो मोटोकॉर्प के बाइक और स्कूटर की बिक्री में त्योहारी सीजन का भी काफी असर रहा. इसलिए अक्टूबर में भी काफी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2022 की तुलना में इस बार 12.4 फीसदी ज्यादा बिक्री की है. कंपनी के मुताबिक अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक कुल 28 लाख बाइक और स्कूटर की बिक्री हुई है.
बिक्री में 92 फीसदी से ज्यादा बाइक
अगर हम सितंबर 2021 के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने कुल 5,30,346 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं इस साल सितंबर में कुल 5,19,980 बाइक और स्कूटर बेचे गए हैं. इस लिहाज से कंपनी की बिक्री में 1.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. केवल मोटरसाइकिल की बात करें तो सितंबर 2022 में 4,80,237 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
पिछले साल सितंबर की के मुकाबले मोटरसाइकिल बिक्री में 1.88 फीसदी गिरावट के साथ 9,180 यूनिट कम बिकी हैं. हालांक, हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 92.36 फीसदी की हिस्सेदारी अकेले मोटरसाइकिल की है.
स्कूटर और घरेलू बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में कुल 39,743 स्कूटर बेचे हैं. पिछले साल की तुलना में हीरो स्कूटर की बिक्री 2.90 फीसदी गिरी है. लेकिन अगस्त 2022 की के मुकाबले बिक्री में 234.88 फीसदी की भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई है. अगस्त 2022 में कंपनी ने केवल 11,868 स्कूटर बेचे थे. हीरो के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में Maestro और Destini स्कूटर शामिल हैं. हालांकि कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले घरेलू बिक्री में 0.44 फीसदी और अगस्त 2022 की तुलना में 17.85 फीसदी की वृद्धि हासिल की है.
7 अक्टूबर को पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
भारतीय टू-व्हीलर निर्माता घरेलू बाजार में जितने बड़े पैमाने पर बिक्री करता है, उतनी ही खराब प्रदर्शन एक्सपोर्ट में दिखता है. कंपनी अपनी बिक्री का केवल 2.36 फीसदी हिस्सा ही एक्सपोर्ट कर पाई है. वहीं हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी कुल 97.64 फीसदी है. इस त्योहारी सीजन में कंपनी 7 अक्टूबर को VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा.
(मालदीव की जनसंख्या का आंकड़ा वर्ल्ड पॉपुलेशन रीव्यू डॉट कॉम वेबसाइट से लिया गया है.)