
जनता बताएगी सीएम कौन होगा?
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब की तर्ज पर व्हाट्सएप नंबर (6357000360) जारी किया और कहा कि लोग हमें बताएं कि मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? केजरीवाल ने ईमेल ([email protected]) भी जारी किया और कहा कि तीन तारीख तक हमें व्हाट्सएप नंबर और ईमेल के जरिए रायशुमारी करेंगे और फिर जो लोगों की राय आएगी उसे हम बताएंगे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में इसी फंडे से जीत हासिल की थी। लोगों से रायशुमारी करने के बाद भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट घोषित किया था। अब गुजरात चुनावों के लिए आप ने पंजाब वाला प्रयोग फिर से किया है और लोगों से पूछा है। लोग तीन नंवबर की शाम तक मैसेज, वॉयस मैसेज और मेल के जरिए अपनी राय दे पाएंगे।
महंगाई और बेरोजगारी बड़े मुद्दे
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस मौके पर बीजेपी पर हमला बोला, और कहा कि भाजपा के पास 27 साल के काम बताने के लिए कुछ नहीं है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा लोग फिर क्यों वोट दें। इसके लिए इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी गुजरात में है। केजरीवाल ने कहा ऐसे में गुजरात के अंदर लोगों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में खूब काम किया है। दिल्ली की बातें गुजरात में फैल चुकी हैं। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष गोपाल इटालिय मौजूद रहे।