पंजाब जैसे गुजरात में ‘जनता का CM’…केजरीवाल ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, लोगों से पूछी पसंद

अहमदाबाद: पंजाब की तर्ज पर आम आदमी गुजरात में भी सीएम के फेस का चुनाव करेगी।गुजरात के दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Gujarat Visit) ने कहा पूरे गुजरात के अंदर चर्चा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है। ऐसे में हम लोगों से पूछकर जानना चाहते नेक्स्ट सीएम कौन होना चाहिए। इसके लिए हम व्हाट्सएप नंबर और ई-मेल आईडी जारी कर रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि सालभर पहले बीजेपी ने एकदम से तत्कालीन सीएम विजय रुपाणी को हटा दिया था और फिर भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) को बना दिया। ये लोग दिल्ली में बैठकर मुख्यमंत्री तय करते हैं। आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं करती है। केजरीवाल ने कहा हम लोगों से पूछकर गुजरात का सीएम (Gujarat Ka CM) सीएम तय करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के हमें लोग हमें बताएं कि आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? केजरीवाल ने कहा जब हमने पंजाब में ऐसा किया था तो भारी बहुमत से लोगों ने कहा था कि भगवंत मान को वे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। हमने भगवंत मान को सीएम घोषित किया। वे सीएम बने।

जनता बताएगी सीएम कौन होगा?
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब की तर्ज पर व्हाट्सएप नंबर (6357000360) जारी किया और कहा कि लोग हमें बताएं कि मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? केजरीवाल ने ईमेल ([email protected]) भी जारी किया और कहा कि तीन तारीख तक हमें व्हाट्सएप नंबर और ईमेल के जरिए रायशुमारी करेंगे और फिर जो लोगों की राय आएगी उसे हम बताएंगे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में इसी फंडे से जीत हासिल की थी। लोगों से रायशुमारी करने के बाद भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट घोषित किया था। अब गुजरात चुनावों के लिए आप ने पंजाब वाला प्रयोग फिर से किया है और लोगों से पूछा है। लोग तीन नंवबर की शाम तक मैसेज, वॉयस मैसेज और मेल के जरिए अपनी राय दे पाएंगे।

महंगाई और बेरोजगारी बड़े मुद्दे
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस मौके पर बीजेपी पर हमला बोला, और कहा कि भाजपा के पास 27 साल के काम बताने के लिए कुछ नहीं है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा लोग फिर क्यों वोट दें। इसके लिए इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी गुजरात में है। केजरीवाल ने कहा ऐसे में गुजरात के अंदर लोगों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में खूब काम किया है। दिल्ली की बातें गुजरात में फैल चुकी हैं। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष गोपाल इटालिय मौजूद रहे।