
खास तौर से तेज गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया जिसमें सैम करन ने पांच विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3.4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 10 रन ही दिए। इसके अलावा मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने भी दो-दो विकेट लिए। वहीं क्रिस वोक्स ने भी एक विकेट लिया।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी हुई फेल
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में टॉस हारने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा था कि वह पहले बल्लेबाजी कर स्कोरबोर्ड पर कुछ रन बनाना चाहते हैं। हालांकि उनकी जो रणनीति थी वह बिल्कुल भी काम नहीं आ सकी। इब्राहिम जादरान और उस्मान गनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सके। जादरान ने 32 गेंद में 32 रनों की पारी खेली। वहीं गनी ने 30 रनों का योगदान दिया। वहीं गुरबाज ने 10 रनों की पारी खेली।
इन तीनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके, जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 111 रन के स्कोर पर सिमट गई।
बल्लेबाजी में इंग्लैंड के छूटे पसीने
इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने बेशक 111 रन का स्कोर खड़ा किया था टीम के गेंदबाजों ने कमाल का खेल का खेल दिखाया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने 19 रनों की पारी खेली जबकि जोस बटलर और डेविड मलान ने 18-18 रनों का योगदान दिया।
इस तरह अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज बिल्कुल भी आसानी रन नहीं बना सके। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में फजल हक फारुखी, मूजीब उर रहमान, राशिद खान, फरीद अहमद मलिक और कप्तान मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिए।