बुंदेलखंड में ‘पर्चे’ वाले बाबाओं की भरमार, शास्त्री की तरह मुगदर वाले भी लगाते हैं दरबार

मध्यप्रदेश में आए दिन एक नया चमत्कारी बाबा देखने को मिल रहे हैं. जब से छतरपुर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में आए हैं तब से बुंदेलखंड में संत महात्माओं के चमत्का बढ़ते ही जा रहे हैं. छतरपुर के गढ़ा ग्राम में बागेश्वर धाम की महिमा के बाद अब एक और उन्हीं के जैसे मुगदर और पर्चे वाले बाबा चर्चा में छाए हुए हैं. आपकों बता दे कि यह बाबा भी बागेश्वर धाम के जैसे ही पर्ची पर लिखते हैं और लोगों की समस्याओं का हल हनुमान जी का मुगदर घुमा कर करते हैं.
जी हां यह बाबा और कोई नहीं मध्यप्रदेश के ग्राम मैदवार जिला निवाड़ी के पण्डित ऋषि कृष्ण शास्त्री हैं. जिस तरीके से बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उनके सन्यासी बाबा की कृपा प्राप्त हुई है. ठीक इसी प्रकार इन्हें भी इनके दादा गुरु से कृपा प्राप्त हुई है और लगातार 5 सालों से ये लोगों की भलाई के लिए दिव्य दरबार लगा रहे हैं. ऋषि कृष्ण शास्त्री का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है. जहां भक्तों की भारी भीड़ पहुंचती हैं.

मध्यप्रदेश में पर्चा लिखकर भविष्य बताने वाले बाबाओं की अब कमी नहीं।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह पर्चा लिखने वाले एक और बाबा आई सामने जो कि निवाड़ी जिले हैं।@TV9Bharatvarsh pic.twitter.com/YFHwQEqf9M
— Satendra Rawat (@Satendra_Kotra) February 7, 2023

पंडित ऋषि कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार
जब यह कुछ तस्वीरें Tv9 भारतवर्ष की टीम के पास आई तो तस्वीरों की पड़ताल के लिए हमारी Tv9 भारतवर्ष की टीम दतिया जिले के ग्राम कुम्हरिया पहुंची. जहां पंडित ऋषि कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगा हुआ था. यहां हमारे कैमरे में दिव्य दरबार की कुछ झलकियां कैद हुईं. वही जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बाबा के इस दरबार को चमत्कारी और दिव्य दरबार बताया है.
जिस प्रकार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगा रहे हैं. ठीक उसी प्रकार पंडित ऋषि कृष्ण शास्त्री भी कर रहे है. वही लोगों ने बताया कि बागेश्वर धाम को मीडिया ने चर्चा में ला दिया है यहां पर 5 साल से दरबार चलने के बावजूद भी आज तक कोई मीडिया नहीं आई. बता दें कि लोगों की भारी भीड़ ऋषि कृष्ण शास्त्री के दरबार में पहुंचती है.