Indore: शहर की 297 कालोनियों में निगम की एनओसी के बगैर रजिस्ट्री पर रोक पंजीयन विभाग मानने को नहीं राजी

वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार ने कहा कि हमनेे नगर निगम अफसरों को स्पष्ट करा दिया है कि रजिस्ट्री राजस्व से जुड़ा मामला है। पक्षकारों से अनापत्ति पत्र मांगने का अधिकार उप पंजीयक को नहीं है।