इतना खौफ! ‘बुलेटप्रूफ बुर्का’ पहन कोर्ट पहुंचे इमरान खान, आपने देखी पाकिस्तानी जेड प्लस सिक्योरिटी?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की लाहौर कोर्ट में पेशी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान खान भारी सुरक्षा के बीच एंटी टेररिज्म कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कंधे के पीछे बुलेटप्रूफ बैलिस्टिक शील्ड लटकाकर चलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बैलिस्टिक शील्ड से इमरान खान के चारों ओर एक घेरा बनाकर रखा था, जिससे कोई हमलावर ऊपर से फायर न कर सके। खुद इमरान खान के सिर को कंधे तक लंबे एक गोल बूलेटप्रूफ कैप से ढक दिया गया था। इस कैप में देखने के लिए एक छोटा सा छेद भी बना हुआ था। सोशल मीडिया पर इसे पाकिस्तान का जेड प्लस सिक्योरिटी बताया जा रहा है।कहां और कब का है यह वीडियोइमरान खान का यह वीडियो आज का है। इस वीडियो को इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी शेयर किया है। इमरान खान आज ही लाहौर के एंटी टेररिज्म कोर्ट में पेश हुए, जहां उनकी जमानत 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई। इमरान के व्यक्तिगत हैसियत से अदालत में पेश होने के बाद एटीसी जज अबेर गुल खान ने कई मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री की जमानत अवधि बढ़ाने का आदेश जारी किया। उनकी पार्टी पीटीआई ने वीडियो जारी कर बताया कि इमरान खान को सिर पर बुलेटप्रूफ काली टोपी पहनाकर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।कौन से मामले में पेश हुए इमरान खानपिछली सुनवाई में न्यायाधीश इजाज अहमद बुट्टर ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान को निर्देश दिया था कि वे हर एक सुनवाई में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और मामलों की पुलिस जांच में भी सहयोग करें। इमरान खान और उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं पर जमान पार्क स्थित आवास पर तलाशी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने, सरकारी संपत्ति को जलाने और दंगा करने के केस दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस ने इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम, 1997 की धारा 7 के अलावा पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।इमरान खान पर हो चुका है जानलेवा हमलापिछले साल 3 नवंबर को इमरान खान पर वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हमला हुआ था। इस दौरान कंटेनर पर खड़े इमरान खान के दाएं पैर में गोली लगी थी। इस हमले में इमरान खान की जान बाल-बाल बची थी। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पाकिस्तानी सुरक्षाबल खासा सतर्क हैं। खुद इमरान खान दावा कर चुके हैं कि पाकिस्तान सरकार उनकी हत्या करवाना चाहती है। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर अपनी हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था। इमरान खान का दावा है कि उनकी हत्या के लिए जरदारी ने आतंकवादियों को पैसे दिए हैं।