टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड कांड अवैध संबंध, ब्लैकमेलिंग और नापाक रिश्तों की कहानी है. मामले की तफ्तीश में जुटी इंदौर पुलिस के इशारों को समझें तो यह कांड, “मियां बीवी और वो” के त्रिकोण की खतरनाक कहिए या फिर शर्मनाक परिणति भी है.
इंदौर के थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में निकल कर सामने आए हैं. इंदौर पुलिस के एक अफसर ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर कहा, “ऐसा नहीं है कि राहुल और वैशाली के बीच पनप चुके सही-गलत संबंधों की जानकारी दोनों परिवारों को नहीं थी.
दोनों परिवार इनके बीच पनपे भले-बुरे संबंधों से बखूबी वाकिफ थे. इसके बाद भी मगर दोनों ही परिवारों ने शायद उस गंभीरता, संभावित उस अनहोनी की आशंका की नजर से कभी देखा ही नहीं जो, अब वैशाली द्वारा सुसाइड जैसे उठाए गए घातक कदम के रूप में जमाने के सामने है.
दोनों परिवार जब जानते थे कि वैशाली और राहुल नवलानी के बीच पनपे मधुर रिश्तों में कड़वाहट फैल चुकी है. तो समय रहते उनको कोई ठोस रास्ता निकालना चाहिए था. दोनों ही परिवार या पक्ष अगर अपनी अपनी जगह गलत न होकर सही थे, तो फिर उनमें से किसी को तो पुलिस का सहारा लेना चाहिए थे. दोनों ही परिवारों को वैशाली और राहुल के बीच इन बनते-बिगड़ते रिश्तों का पहले से खुलकर पता होने के बाद भी, उनका पुलिस तक न जाना घातक साबित हो गया है.
यह भी पढ़ें : वैशाली की बेबसी और बॉयफ्रेंड की जिद ने उजाड़ दिए दो परिवार!
सूत्र के मुताबिक, “अभी सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मिलान रिपोर्ट, शव की बिसरा रिपोर्ट आनी बाकी है. उससे भी कई चीजें साफ होंगीं. फिर भी पहली नजर में तो यह मामला देखने से साफ साफ सुसाइड का ही नजर आता है. कहीं कोई और किसी तरह का फाउलप्ले नहीं मालूम पड़ता है.
इसके बाद मौके से सुसाइड नोट का मिलना. और उसमें दर्ज मजमून का पहले से पता तमाम परिस्थितियों की पुष्टि होना, भी सुसाइड नोट को सही ही साबित कर रहा है. मतलब सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ओपिनियन जब आएगी तब आएगी, मगर उसे सिरे से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.”
यह भी पढ़ें : फ्लश कर दिया था वैशाली का सुसाइड नोट, पुलिस ने एक-एक को जोड़ा
खबर आ रही है कि वैशाली के द्वारा लिखा हुआ बताया जा रहा और पुलिस द्वारा बरामद वैशाली के सुसाइड नोट को, थाना पुलिस ने “फ्लश” के अंदर से तलाशा है? यह काम कौन, क्यों और कैसे कर सकता है? जबकि सुसाइड की घटना वैशाली ने अपने ही घर के भीतर अंजाम दी? इस सवाल के जवाब में इंदौर पुलिस अभी कुछ ठोस कह पाने की स्थिति में नहीं है. सिवाए इसके कि, जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही होगा.
वैशाली ने जब अपने घर में सुसाइड किया. सुसाइड नोट भी उसी का है. तब फिर कोई बाहरी इंसान कैसे और क्यों वैशाली की मौत के तुरंत बाद उसके घर के अंदर पहुंचकर, आसानी से उसका सुसाइड नोट तलाश कर टॉयलेट में जाकर “फ्लश” करने की जुर्रत कर सकता है? यह तो किसी अंदर के ही आदमी का किया-धरा नहीं लगता है?
संदिग्ध हालत में मिला शव
एक पुलिस अधिकारी ने दबी जुबान से कहा, “इस तथ्य की पड़ताल करने में हम भी जुटे हैं कि आखिर जिसका कोई मतलब या वास्ता नहीं होगा इस कांड से वो इंसान किसी का सुसाइड नोट किसी अंजान घर में घुसकर आखिर कैसे न केवल तलाश लेगा. अपितु उसे फ्लश करके नष्ट करने की भी हिम्मत कर लेगा? यह जांच का विषय है. दोनों परिवारों के कुछ लोगों से गहन पूछताछ जारी है. बाद में इन्हीं सबके बयानों की कड़ी से कड़ी जोड़ी जाएगी. ताकि हम किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच सकें.”
“ससुराल सिमर का” फेम सीरियल एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर करीब दो ढाई साल से मुंबई छोड़कर इंदौर पहुंच गई थीं. यहीं उनका परिवार रहता है. रविवार यानी 16 अक्टूबर 2022 को संदिग्ध हालातों में उनका शव घर के अंदर पंखे से लटका मिला था. इस सिलसिले में घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट और वैशाली के परिजनों से हासिल जानकारी के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है.
कहा जा रहा है कि सुसाइड नोट और डायरियों में मौजूद मजमून के आधार पर, वैशाली के पूर्व बॉयफ्रेंड और वैशाली के पिता के बिजनेसमैन दोस्त के (जो पड़ोसी भी हैं) बेटे राहुल और उसकी पत्नी दिशा से पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. इन्हीं दोनों का नाम भी सुसाइड नोट में वैशाली ने लिखा भी था.