चैन की नींद सोना है तो खरीद लीजिए ‘सोना’, जानते हैं इसने 20 साल में कितना दिया है रिटर्न?

नई दिल्ली : आपने बड़े बुजुर्गों को यह कहते सुना होगा कि अगर घर में सोना रखा हो, तो आदमी चैन की नींद सो सकता है। मुश्किल वक्त में सोना (Gold) काफी काम आता है। यही कारण है पहले लोग सोना खरीदने पर बहुत जोर देते थे। सोना सिर्फ आर्थिक संकट में ही काम नहीं आता यह एक शानदार निवेश विकल्प भी है। इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न्स () दिये हैं। एक स्टडी से पता चला है कि पिछले 20 साल में सोने ने औसतन 11 फीसदी का चक्रवृद्धि रिटर्न दिया है।एक साल में 20% रिटर्नपिछली दिवाली से लेकर अब तक सोने ने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह बंपर रिटर्न है। अगले एक साल में भी सोने से शानदार रिटर्न की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले एक साल में सोना करीब 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।1 लाख के बना दिये 6.79 करोड़ रुपयेसाल 1947 में 24 कैरेट सोने का भाव सिर्फ 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस तरह आजादी से अब तक सोने ने 67,953 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। अगर आपने साल 1947 में 1 लाख रुपये का सोना खरीदा होता, तो इस सोने की कीमत आज 6.79 करोड़ रुपये होती।गोल्ड वाले पोर्टफोलियों में लगाएं पैसास्मॉलकेस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी विंडमिल कैपिटल द्वारा किए गए एक स्टडी में यह बात सामने आई। स्टडी में कहा गया है कि सोना एक ऐसा एसेट क्लास है, जो महंगाई के खिलाफ कुशल बचाव के रूप में कार्य करता है और सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए ऐसे पोर्टफोलियो में निवेश करना बेहतर है, जिसमें सोना शामिल हो।दिवाली पर बढ़ेगी डिमांडस्टडी से संकेत मिलता है कि त्योहारी सीजन, खासकर दिवाली के दौरान सोने की मांग मजबूत रहने की संभावना है। विंडमिल कैपिटल की हालिया स्टडी से पता चलता है कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता के समय में सोने में तेजी की उम्मीद है। ऐतिहासिक रूप से, जब भी बाजार में उथल-पुथल होती है, निवेशकों की स्वाभाविक प्रवृत्ति सोने की ओर भागने की होती है। एसेट क्लास के रूप में सोना संकट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करता है। उदाहरण के लिए, जहां कोविड संकट या रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान निफ्टी का रिटर्न कम रहा, वहीं सोने का रिटर्न पॉजिटिव रहा। इसलिए सोना इक्विटी के खिलाफ एक प्रभावी बचाव है।क्या हैं सोने के भावएमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने की कीमतों () में बुधवार शाम मामूली गिरावट देखने को मिली। बुधवार शाम 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली सोना 0.14 फीसदी या 83 रुपये की गिरावट के साथ 60,264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावटसोने से इतर चांदी के वायदा भाव (Silver Price Today) में बुधवार शाम बड़ी गिरावट देखने को मिली। 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार शाम 0.47 फीसदी या 330 रुपये की गिरावट के साथ 70,304 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।