दम है तो चीन पर करो सर्जिकल स्ट्राइक, केसीआर होंगे तुम्हारे चचा… BJP पर ओवैसी का तंज

हैदराबाद: तेलंगाना से हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी धार्मिक आधार पर देश को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह () पर पलटवार करते हुए कहा कि ओल्ड सिटी की क्या बात करते हैं… अगर दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक () करके क्यों नहीं दिखाते हैं? ओवैसी () ने कहा कि हम बीजेपी के लोगों को बताना चाहते हैं कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।मेरे हाथ में स्टेयरिंग तो बीजेपी को दर्द कैसा ?ओवैसी ने बीजेपी पर अपनी सांसदी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया और जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इनकी पार्टी मेरे ऊपर आरोप लगाती रहती है कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, अगर मेरे हाथ में स्टीयरिंग है तो आपको क्यों दर्द होता है? बीजेपी ने मंदिरों के लिए करोड़ों रुपए पास किए हैं और उसके बाद भी कहते रहते हैं कि मैं रुकावट का हिस्सा हूं। मुसलमानों का यूज कर रहे राजनीतिक दलहैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तमाम राजनीतिक दलों पर मुसमानों के तुष्टीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब जरूरत होती है तो मुसलमानों का यूज किया जाता है। इसके बाद पार्टियों के नेता हमारी कौम से किनारा करने लगते हैं। इस दौरान ओवैसी ने कई पार्टियों का नाम भी लेते हुए कहा कि लोग बचते हैं कि हमारी फोटो साथ न आ जाए। केसीआर को ओवैसी ने कहा- चचाओवैसी ने तेलंगाना के सीएम को चचा तक कह दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों केसीआर तुम्हारे चचा होंगे, हमारे नहीं। बीजेपी कहती है कि तेलंगाना में तो सरकार ओवैसी चला रहा है, इस वजह से हिंदू खतरे में है। अरे बीजेपी वालों हम आपको बताना चाहते हैं कि हम तो ताकत के बल पर अपनी बात मनवा लेते हैं। अगर हमारे तेलंगाना में कोई खतरा महसूस कर रहा है तो वो आपकी बीजेपी के लोग हैं। हमारे यहां तो सारे हिंदू मुसलमान-भाई साथ में रह रहे हैं।