होली पर घर जाने का है प्लान तो पढ़ लें ये खबर! बदले रूट से चलाई जा रही ये 26 ट्रेनें, कई एक्सप्रेस हुई कैंसिल

नीलकमल, पटना: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल के किउल-लक्खीसराय-शेखपुरा स्टेशनों पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) का कार्य भी किया जाना है। इस कारण कई मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को विभिन्न तारीखों पर रद्द किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। रद्द मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें1- 19 फरवरी 2023 को गाड़ी सं. 13415 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।2- 20 फरवरी को गाड़ी संख्या 13416 पटना मालदा टाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 3- गाड़ी सं. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी।4- गाड़ी सं. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी।रद्द पैसेंजर ट्रेनें1- गाड़ी सं. 03616 गया-जमालपुर स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी। 2- गाड़ी सं. 03615 जमालपुर-गया स्पेशल 19 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी। 3- गाड़ी सं. 05510 जमालपुर-सहरसा स्पेशल 18 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी। 4- गाड़ी सं. 05509 सहरसा-जमालपुर स्पेशल 19 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी। 5- गाड़ी सं. 05404 गया-जमालपुर स्पेशल 19 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी। 6- गाड़ी सं. 03385 झाझा-गया स्पेशल 19 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी।7- गाड़ी सं. 03386 गया-झाझा स्पेशल 19 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी। 8- गाड़ी सं. 03627 किउल-गया स्पेशल20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी। 9- गाड़ी सं. 03628 गया-किउल स्पेशल 19 फरवरी और 20 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी। 10- गाड़ी सं. 03210 मोकामा-किउल स्पेशल 19 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी।11- गाड़ी सं. 03209 किउल-मोकामा स्पेशल 20 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें – 1- 18 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते चलेगी।2- 20 फरवरी 2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते चलेगी।3- 18 फरवरी 2023 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते चलेगी।4- 19 फरवरी 2023 और 21 फरवरी 2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते चलेगी।5- 19 फरवरी 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते चलेगी।6- 19 फरवरी और 20 फरवरी 2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते चलेगी।7- 19 फरवरी और 20 फरवरी 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते चलेगी।8- 20 फरवरी 2023 को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते चलेगी।9- 20 फरवरी 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13413 मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मालदा टाउन-कटिहार-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते चलेगी।10- 18 फरवरी 2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13414 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास- कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते चलेगी।11- 19 फरवरी 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मालदा टाउन-कटिहार-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते चलेगी।12- दिनांक 19 फरवरी 2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास- कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते चलेगी।13- 18 फरवरी 2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते चलेगी।14- 21 फरवरी 2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते चलेगी।15- 20 फरवरी 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते चलेगी।16- 18 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते चलेगी।17- 18 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-कटिहार के रास्ते चलेगी।18- 20 फरवरी 2023 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18185 टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-गोड्डा के रास्ते चलेगी।19- 21 फरवरी 2023 को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18186 गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोड्डा-जसीडीह के रास्ते चलेगी।20- 19 फरवरी 2023 को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोड्डा-जसीडीह के रास्ते चलेगी।21- 18 फरवरी 2023 को एसएमभीबी, बेंगलूरू से खुलने वाली गाड़ी सं. 12253 एसएमभीबी, बेंगलूरू-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बर्द्धमान-रामपुरहाट- साहिबगंज के रास्ते चलेगी।22- 20 फरवरी 2023 और 21 फरवरी 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखंटा-गया-डीडीयू के रास्ते चलेगी।23- 20 फरवरी 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12273 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखंटा- गया-डीडीयू के रास्ते चलेगी।24- 19 फरवरी 2023 को जसीडीह से खुलने वाली गाड़ी सं. 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित किउल-मोकामा-पटना-गया के रास्ते चलेगी।25- 20 फरवरी 2023 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित धनबाद-गोमो-गया-पटना के रास्ते चलेगी।26- 20 फरवरी 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित पटना-गया-गोमो-धनबाद के रास्ते चलेगी।