4 बजे कैंपस में फोड़ेंगे बम, रोक सको तो रोक लो… IMS में लगे बदमाश गैंग के पोस्टर; ऐसे दबोचे गए

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज(आईएमएस) की दीवारों पर परिसर में बम फोड़ने की धमकी के पोस्टर चस्पा हुए. इसक बाद से छात्र और प्रबंधन टेशन में आ गया. इस बीच कभी बाथरुम तो कभी खाली क्लास में पटाखे दागने से प्रबंधन लगातार जूझ रहा था. तभी बदमाश गैंग द्वारा पोस्टर चस्पा करते ही छात्रों में खौफ छा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में आईएमएस प्रबंधन ने बदमाश गैंग को पकड़ने की योजना बनाई. प्रबंधन ने अफवाह फैलाई कि परिसर में सभी लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हैं. जिसमें बदमाश गैंग के सदस्य कैद हुए हैं. इतने में प्रबंधन ने कैमरों की फुटेज को खंगाला और दो युवक बम लगाते हुए नजर आए. प्रबंधन ने दोनों युवक को रंगे हाथ दबोचा. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवक आईएमएस के छात्र नहीं है.
दोस्तों के कहने पर दगाए पटाखे अब बम फोड़ना था
पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि आईएमएस में उनके कुछ दोस्त पढ़ते हैं, उनके कहने पर ही बंद क्लास और बाथरूम में पटाखे फोड़े थे और बम दगाने की तैयारी थी. दोस्तों के कहने पर ही बम फोड़ने की धमकी वाले पोस्टर चस्पा किए गए. पोस्टर पर लिखा कि आज 4 बजे तक आईएमएस में बम फोड़ा जाएगा, रोक सके तो रोक लेना. साथ ही पोस्टर में लिखा गया बदमाश गैंग.
कभी बाथरूम तो कभी क्लासरूम में धमाके
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज प्रबंधन लगातार हो रहे पटाखों के धमाकों से खौफ में बना रहा. कभी बाथरूम तो कभी क्लासरूम में पटाखे फोड़े गए. खौफ के कारण छात्र भी आईएमएस आने से डरने लगे. प्रबंधन की नाक में बदमाश गैंग ने दम मचा दिया. थकहार कर प्रबंधन ने प्लानिंग कर दो शातिर युवकों को दबोचा है. प्रबंधन अब दोनों शातिरों के दोस्तों की तलाश में लगी है, जो आईएमएस में पढ़ते हैं. प्रबंधन का कहना है कि दोषी छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.