ऐसे हेकड़ी दिखाने का शौक है तो संभल जाइए, वॉट्सऐप पर एक नंबर शेयर करके वो पहुंच गया जेल

नई दिल्ली: जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा। आपको भी हेकड़ी दिखाने का शौक है तो संभल जाइए। वॉट्सऐप पर महिला का फोन नंबर शेयर करने पर एक शख्स को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। 25 वर्ष के उस युवा पर आरोप है कि उसने अश्लील कंटेंट शेयर किए जाने वाले एक वॉट्सऐप ग्रुप में एक महिला का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया। उसके इस कृत्य से महिला परेशान हो गई। यह लड़का उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के हिम्मतपुर गांव का साजिम खान है जो नोएडा में एक निजी कंपनी में टेलर का काम करता है। पुलिस ने बताया कि साजिम खान ने इस ग्रुप में पीड़िता का मोबाइल नंबर शेयर किया जिसके बाद उसे कई मोबाइल नंबरों से आपत्तिजनक मेसेज आने लगे। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि जांच के दौरान उस शख्स की डीटेल जानने के लिए वॉट्सऐप को एक लेटर भेजा गया जिसने पीड़िता का मोबाइल नंबर इस कथित ग्रुप में शेयर किया था।

आरोपी साजिम ने इस कारण से की यह घटिया हरकत

पुलिस के अनुसार, महिला का नंबर प्राप्त कर लेने के बाद साजिम खान ने पीड़िता से बातचीत शुरू करने की कोशिश की लेकिन उसने (पीड़िता ने) इसकी जानकारी अपने पति को दे दी। कलसी के मुताबिक महिला के पति ने आरोपी को फोन किया और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। पुलिस उपायुक्त का कहना है कि उसके बाद बदला लेने के लिए साजिम खान लिंक के माध्यम से एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ गया जहां अश्लील शेयर कंटेट शेयर किया जाता है और साजिम खान ने उस ग्रुप में महिला का नंबर डाल दिया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को नोएडा से दबोचा

दिल्ली पुलिस ने बताया कि हमारी टीम ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हिम्मतपुर गांव में अपमानजनक संदेश भेजने वाले इस मोबाइल नंबर के ग्राहक पर ध्यान केंद्रित किया जिसके बाद सिमकार्ड के मालिक नाजिम अली तक जांच पहुंची। पूछताछ में उसने बताया कि यह कथित सिमकार्ड उसके बड़े भाई साजिम खान की ओर से इस्तेमाल किया जा रहा है।’ उसके बाद पुलिस टीम ने नोएडा में आरोपी को तलाशा और वह अपनी कंपनी के समीप एक पार्क में मिला। पुलिस ने कहा कि इस अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।