नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आखिरी डबल हेडर का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलना जाना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस में देरी हो गई है।डबल हेडर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की। सनराइजर्स की टीम की इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में नंबर दो स्थान के लिए लड़ाई रोचक हो गई है। लीग चरण में दूसरे स्थान पर फिनिश करने की रेस में सनराइजर्स और राजस्थान की टीम बनी हुई है। ऐसे में पूरा समीकरण केकेआर और राजस्थान के बीच मुकाबले पर आ टिका है। दरअसल सनराइजर्स की टीम पंजाब पर जीत के साथ 17 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और राजस्थान 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर। ऐसे में अगर राजस्थान का मैच केकेआर के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कौन सी टीम रहेगी। इस समीकरण से समझिए। दूसरे स्थान के लिए क्या है समीकरण राजस्थान रॉयल्स सीजन में धमाकेदार शुरुआत के बाद पिछले चार मैचों से लगातार हार रही है। टीम ने 13 मैच में 16 अंक जुटाए हैं। ऐसे में केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच में अगर संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को जीत मिलती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में फिर सनराइजर्स की टीम को तीसरे स्थान पर जाना पड़ जाएगा। क्योंकि उसके पास 17 अंक ही हैं।वहीं दूसरी स्थिति यह बन रही है कि अगर केकेआर की टीम राजस्थान को मैच में हरा देती है तो केकेआर के 21 अंक हो जाएंगे और राजस्थान की टीम 16 अंकों पर रुक जाएगी, जिससे सनराइजर्स दूसरे स्थान पर फिनिश करेगी और राजस्थान तीसरे नंबर पर, लेकिन तीसरी स्थिति काफी रोचक है। तीसरी स्थिति में अगर केकेआर और राजस्थान के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों में एक-एक अंक बांटे जाएंगे। ऐसे में राजस्थान के पास 17 अंक हो जाएंगे। वहीं सनराइजर्स के भी 17 अंक होंगे। नेट रन रेट से होगा फैसलाबारिश के कारण खेल रद्द से होने से मामला रन रेट पर आ जाएगा। रन रेट के मामले में राजस्थान की टीम सनराइजर्स से पिछड़ रही है। ऐसी स्थिति में 17 अंक लेकर भी राजस्थान की टीम फिर तीसरे स्थान पर फिसल जाएगी। सनराइजर्स की टीम का नेट रन रेट +0.414 है। वहीं राजस्थान के रन रेट की बात करें तो +0.273 है। ऐसे में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स की टीम रहेगी। पहले स्थान पर केकेआर, तीसरे स्थान पर राजस्थान और चौथे पर आरसीबी की टीम।