नई दिल्ली: त्योहारी मौसम आने ही वाला है। इस अवसर का लोग इंतजार करते हैं क्योंकि त्योहारों में मकान से लेकर दुकान, टीवी-फ्रीज-वाशिंग मशीन से लेकर तमाम गेजेट्स पर ढेरों डिस्काउंट मिलते हैं। इस अवसर पर बैंक भी ऑफर चलाते हैं, डिस्काउंटेड इंटरेस्ट रेट और जीरो प्रोसेसिंग फी का। अभी सरकारी क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने इसी तरह के ऑफर की घोषण की है। हालांकि इस ऑफर का लाभ उन्हीं ग्राहक को मिलेगा, जिनका क्रेडिट स्कोर 700 या इससे ऊपर है।क्या है ऑफरयूनियन बैंक ने स्वतंत्रता दिवस के बाद एक ऑफर चलाने की घोषणा की है। इसके तहत Home Loan / Four & Two-wheeler loans पर प्रोसेसिंग फी में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है। लेकिन इस ऑफर का लाभ उन्हीं ग्राहक को मिलेगा जिनका क्रेडिट स्कोर 700 या इससे ऊपर होगा। इसका लाभ आप 15 नवंबर 2023 तक उठा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे बैंक या एनबीएफसी से हाउसिंग लोन ट्रांसफर कराते हैं, तो उन्हें भी इस ऑफर का लाभ मिलेगा।क्या होता है क्रेडिट स्कोरकिसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर उनकी क्रेडिट योग्यता निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बैंक या एनबीएफसी संभावित लोन लेने वालों का क्रेडिट स्कोर चेक करता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उसे उधार देना है या नहीं। क्रेडिट स्कोर ऋण की ब्याज दर के साथ-साथ स्वीकृत ऋण की राशि को भी प्रभावित करता है। इसके अलावा, यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो ऋणदाता आपके ऋण आवेदन को अस्वीकार भी कर सकता है।क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए एक क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। एक क्रेडिट स्कोर जो 750 से 900 के बीच होता है उसे उत्कृष्ट माना जाता है। एनबीएफसी, बैंक और अन्य ऑनलाइन ऋणदाता इस श्रेणी में क्रेडिट स्कोर वाले उधारकर्ताओं को पसंद करते हैं। क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए, इसे आप एक टेबल से समझिए। यिद आपका क्रेडिट स्कोर 600 से कम है तो समझ लीजिए, आपको लोन देने में सभी बैंक हाथ जोड़ लेंगे। क्रेडिट स्कोर रेंजग्रेडफायदा580 से कमPoorआपका स्कोर खराब है, ठीक कीजिए580 – 669Fairऔर ठीक करने की आवश्यकता670-739Goodलोन आसानी से मिलेगा740 – 799Very Goodअच्छी ब्याज दर ऑफर होगा800 और इससे ऊपरExcellent कम ब्याज दर पा सकते हैंअच्छे क्रेडिट स्कोर के लाभयदि आप क्रेडिट कार्ड के बिलों और लोन का ईएमआई समय पर चुकाएंगे, तो आप एक अच्छा क्रेडिट स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। इससे कई फायदे होते हैं। आपको हर तरह के लोन पर कम ब्याज दर ऑफर किया जाएगा। आपको कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए तैयार रहेगा। उस पर लोन भी आप आसानी से पा सकेंगे। यही नहीं आपको हाइअर क्रेडिट भी ऑफर किया जा सकता हे।