पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज गुरुवार को दिल्ली से पटना लौट आए हैं। आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह पर निशाना साथा। साथ ही तेजस्वी यादव को लेकर भी बयान दिया। नीरज कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा ने कहा कि 19 और 20 फरवरी को जो बैठक है, वो जेडीयू के कार्यकर्ताओं की बैठक है। यह बैठक पार्टी के खिलाफ कैसे हैं। अगर पार्टी के किसी प्रवक्ता ने कहा है तो यह सातवां आश्चर्य है। बता दें, उपेंद्र कुशवाहा ने 19 और 20 फरवरी को जेडीयू के असली कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बुलाई है। इसी बैठक के चलते आज कुशवाहा पटना आए हैं। नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के विस्तार की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव के सुपुर्द कर दी है, यह किसी डील का नतीजा है? इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस सवाल का जवाब तो मुख्यमंत्री को देना चाहिए। आखिर आरजेडी से क्या डील हुई है, यह नीतीश कुमार को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरजेडी से क्या डील हुई है, इसी डील को जानने के लिए जेडीयू के जो असली कार्यकर्ता हैं, उनकी बैठक 19 और 20 फरवरी को बुलाई गई है।नीतीश कुमार सीएम के तौर पर एक्ट नहीं कर रहे: कुशवाहाउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं तो अपने दिल की बात कह रहा हूं। लेकिन नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर एक्ट नहीं कर रहे हैं। जेडीयू के कार्यकर्ताओं के मन में अगर कोई संदेह है तो सीएम को उसे दूर करना चाहिए। मैंने कभी पार्टी छोड़ने की बात नहीं की: कुशवाहाएक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में आपने जेडीयू को छोड़ने के संकेत दिए हैं? इस पर कुशवाहा ने कहा कि मैंने कभी पार्टी को छोड़ने की बात नहीं की है।ऐसी अफवाह और बातें वही लोग फैला रहे हैं, जिन्हें मेरे सवाल करने से दिक्कत हो रही है।अगर तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं तो क्या बिहार में ‘जंगलराज’ आ जाएगा? इस पर जेडीयू नेता ने कहा कि इस सवाल का जवाब हम से मत पूछिए, आप बिहार की प्रत्येक जनता से पूछिए।