नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में अगर लड़का-लड़की ऐसी हरकतें करते पाया जाता है, जिसे बाकी लोग अच्छा नहीं मान रहे हैं तो मेट्रो पुलिस उनके परिवार के सामने उनकी काउंसलिंग कराएगी। ऐसे कपल अगर एडल्ट होंगे, यानी उनकी उम्र 18 साल से ज्यादा होगी, तो भी यही एक्शन लिया जाएगा। हालांकि कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। इसके लिए 16 पुलिस टीमें बनाई गई हैं। सभी मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में पुलिसवाले सादे कपड़ों और वर्दी में पट्रोलिंग करेंगे।मेट्रो पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे किसी यात्री के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। ऐसे कपल के पैरंट्स को बुलाया जाएगा और उनके सामने कपल की काउंसलिंग कराई जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई विडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें दिल्ली मेट्रो स्टेशन में कपल ऐसी हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें मेट्रो में आने-जाने वाले लोग अच्छा नहीं मान रहे। पुलिस के पास भी इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। अधिकारी का कहना है कि हम कोई मोरल पुलिसिंग नहीं करना चाहते, बल्कि ऐसे कपल को यही बताना चाहते हैं कि वे पब्लिक प्लेस में इस तरह की हरकतें न करें, जिन्हें लोग अच्छा नहीं मान रहे हैं। इसके लिए डीएमआरसी एक्ट के तहत उनका 200 रुपये का चालान भी काटा जा सकता है। ऐसे कपल के घरवालों को भी बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी। मेट्रो पुलिस ने दिल्ली के सभी 16 मेट्रो पुलिस स्टेशनों के तहत यह ड्राइव शुरू करा दी है। इस ड्राइव में सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी, जो मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को सबक सिखाएंगी। मेट्रो के महिला कोच में घुसने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।