दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. चीन में मचे हाहाकार के बाद भारत में कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में किए गए प्रबंधनों की मॉकड्रिल पूरे देश में की गई. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं को जांचा-परखा गया. सभी जरूरी उपकरण बेहतर स्थिति में रहें इसकी व्यवस्था भी की गई. ग्वालियर में कंस्ट्रक्शन के चलते अस्थायी वार्ड बनाया गया है. सबसे ज्यादा फोकस ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर और कोविड वार्ड की सुविधाओं पर रहा.
मॉकड्रिल में ग्वालियर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट परफेक्ट मिला, लेकिन हैरानी तब हुई जब आईसीयू वार्ड बंद मिला. सतना जिला अस्पताल में करोना की चौथी लहर की आशंका के चलते की गई मॉकड्रिल मजाक बनकर रह गई. देर रात जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की तांबे वाली सप्लाई लाइन चोर चोरी कर ले गए. संवेदनशील मामला होने के बावजूद प्रबंधन ने यह बात छिपाते हुए कोरोना मॉकड्रिल कर डाली. उन्होंने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को चाक-चौबंद बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन मामले का खुलासा होते ही जिला अस्पताल प्रबंधन की किरकिरी हो रही है.
लाखों रुपए की मशीनें बंद
पोल खुलने पर जिला अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है,कोरोना की चौथी लहर में अगर यह घटना घट जाती है तो कितनी बड़ी त्रासदी हो सकती है इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. ग्वालियर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट 99.9 प्रतिशत की शुद्धता से ऑक्सीजन जनरेट करता मिला,लेकिन जब Tv9 भारतवर्ष की टीम कोविड ICU में पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई. ICU बंद पड़ा था. लाखों रुपए की मशीनें बंद पड़ी थीं. पड़ताल के दौरान पता चला कि जिस बिल्डिंग में ICU है उसके ऊपर कंस्ट्रक्शन चल रहा है. नई बिल्डिंग के लिए ICU को एहतिहातन खाली रखा गया है. ऐसे में कोरोना के केस अचानक बढ़ जाएं और हालात बेकाबू हो जाएं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.
माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल ग्वालियर पहुंची Tv9 भारतवर्ष की टीम तो RMO आलोक पुरोहित ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया है. करीब 25 से 30 मिनट में प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई सभी पॉइंट पर होने लगती हैं. ICU में हमारे पास 20 बेड पर 40 पॉइंट हैं. एक बेड पर लेफ्ट और राइट साइड अलग-अलग पॉइंट बनाए गए हैं. जब अंदर जाकर देखा तो दो पॉइंट को छोड़कर शेष सभी पॉइंट पर ऑक्सीजन पहुंच रहा था.
ग्वालियर अस्पताल में 99.9 प्रतिशत ऑक्सीजन की शुद्धता
ऑक्सीजन तो ICU के बेड के दोनों ओर पॉइंट पर पहुंच रहा था, लेकिन वह कितना शुद्ध है यह भी मायने रखता है।.ऑक्सीजन प्लांट से किस स्तर का ऑक्सीजन जनरेट किया जा रहा है. जब ऑक्सीजन के शुद्धता मीटर पर पहुंचे तो वहां 99.9 प्रतिशत की शुद्धता से ऑक्सीजन जनरेट होता दिखा. शायद ही ग्वालियर में किसी और ऑक्सीजन प्लांट से इतनी शुद्ध ऑक्सीजन जनरेट हो रही हो. इस प्लांट में एक मिनट में 200 लीटर ऑक्सीजन बनती है. शाम 4 बजे तक प्लांट चालू रहा. इसमें अगर कोई परेशानी आएगी तो उसकी रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी.
ICU पड़ा है बंद, दो रूम में बनाया कोविड वार्ड
जिला अस्पताल के कोविड ICU में पहुंचने पर पता चला कि वह बंद पड़ा है. लाखों रुपए की मशीनें और बेड खराब हो रहे हैं. इस पर RMO डॉ. आलोक पुरोहित का कहना था कि कोविड ICU के ऊपर नवीनीकरण बिल्डिंग का काम चल रहा है. कंस्ट्रक्शन के काम के चलते कोविड ICU अभी बंद है. 30 जनवरी के बाद यह पूरी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा. अभी फिलहाल कोविड के पेशेंट के लिए मेडिसिन विभाग के पास रूम नंबर 401 व 402 में दो-दो बेड रखकर कोविड वार्ड बनाया गया है. जैसे ही केस बढ़ते हैं और बेड बढ़ा दिए जाएंगे.
मॉकड्रिल को लेकर आरएमओ डॉ. आलोक पुरोहित ने बताया कि कोविड की तैयारियों को लेकर सारे इंतजाम, मशीनरी, बेड की क्षमता, आरटीपीसीआर टेस्ट सभी स्तर पर जांच की जा रही है कि हम कितने तैयार हैं. अभी तक के हालात में अगर कोरोना के केस बिगड़ते हैं तो हम पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि एक बार फिर कोरोना लोगों को डरा रहा है.चीन से कोविड के नए वेरिएंट के बेकाबू होने की खबरों से भारत में भी दहशत का माहौल है. प्रदेश सरकार भी इसको लेकर बडी ही चिंतित है. यही कारण है कि ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की गई.