इंग्लैंड ने भारत को विमेंस टी20 विश्व कप 2023 के 14वें मैच में 11 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अभी तक सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए साइवर ब्रंट ने 50 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। इसके जवाब में भारतीय टीम स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। इंग्लैंड द्वारा मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 24 गेंद में 29 रन की साझेदारी हुई। शेफाली 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद जेमिमा और मंधाना के बीच दूसरे विकेट के लिए 31 गेंद में 28 रन की साझेदारी हुई। रोड्रिग्स 16 गेंद में 13 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना ने ऋचा घोष के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 34 गेंद में 43 रन ही जोड़े। मंधाना 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मंधाना के आउट होते ही भारत की जीत की उम्मीद कम हो गई। ऋचा घोष ने 34 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रेणुका सिंह ने पावरप्ले में ही इंग्लैंड को तीन बड़े झटके दे दिए थे। उन्होंने डेनिएल व्याट (0), एलिस कैपसी (3) और सोफिया डंकले (10) को आउट किया। इसके बाद हीथर नाइट और साइवर ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 38 गेंद में 51 रन की साझेदारी हुई। एमी जोन्स ने इस बीच ताबड़तोड़ पारी खेली। ब्रेंट 50 रन बनाकर आउट हुई। नाइट ने 28 रन बनाए। जोन्स ने 27 गेंद में 40 रन की पारी खेली। रेणुका सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए, हालांकि वह हैट्रिक नहीं ले सकी।