‘जीत कर दिखाऊंगा’ विधानसभा चुनाव में दावेदारी का ऐलान, मनमोहन सरकार में मंत्री रहे ये दिग्गज कौन हैं

जयपुर/सवाई माधोपुर: यूपीए सरकार में वित्त राज्य मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Namo Narayan Meena) इस बार विधायक का चुनाव लड़ने की कोशिश में है। उन्होंने सवाई माधोपुर की बामनवास विधानसभा सीट से दावेदारी को लेकर ताल ठोकी है। इस बात का खुलासा पूर्व मंत्री नमो नारायण मीणा ने खुद किया। सवाई माधोपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। मीणा के इस घोषणा से सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।बामनवास विधानसभा सीट से दावेदारी की तैयारीनमो नारायण मीणा ने पत्रकारों के सामने सवाई माधोपुर की बामनवास विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की। कांग्रेस पर्यवेक्षक जावेद मिर्जा के सामने भी मीणा ने इसी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने पर्यवेक्षक के सामने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता की मांग है कि वो बामनवास से चुनाव लड़ें। इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस पर्यवेक्षक को अपना बायोडाटा भी दिया है। ‘टिकट मिला तो पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव’यूपीए सरकार में वित्त राज्य मंत्री रह चुके नमो नारायण मीणा विधानसभा चुनाव को लेकर रुचि ले रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर अंदरूनी तौर पर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। उनका तर्क है कि इस बार क्षेत्र के लोग लोगों ने उनके सामने यह मांग रखी कि वे बामनवास विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ें। उन्होंने कांग्रेस पर्यवेक्षक के समक्ष कहा कि पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो, वे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतकर भी दिखाएंगे।दावेदारी को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाएंपूर्व मंत्री और सांसद रह चुके नमो नारायण मीणा की इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा की बात से सियासी गलियारों चर्चाएं तेज हो गई हैं। आखिर क्या कारण है कि पूर्व सांसद रह चुके मीणा अब विधायक का चुनाव लड़ना चाहते हैं। कहीं पूर्व सांसद नमो नारायण को लोकसभा चुनाव को लेकर कोई आशंका तो नहीं सता रही। जिसके कारण अब वह विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि मोदी सरकार के वापस रिपीट होने की आशंका के चलते, नमो नारायण अब राजस्थान में ही अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।