मुझे कीड़े जैसे निकाल फेंका, कैलाश और उमा पर कार्रवाई क्यों नहीं : निष्कासन पर बोले राजकुमार

सागर (dailyhindinews.com)। सुरखी विधायक और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पार्टी ने अपने एक नेता राजकुमार सिंह धनौरा को निष्साकित कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने धनौरा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद अब धनौरा खुलकर सीनियर नेताओं के विरोध में आ गए हैं।

rajkumar-singh-dhanaura

धनौरा ने पूछा कि क्या अनुशासन और अन्य कायदे-कानून सिर्फ छोटे नेताओं के लिए हैं। जब कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार को अफसर चला रहे हैं और जब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब पर बैन की मांग के दौरान शिवराज सरकार पर बयान देती हैं तो पार्टी उनपर क्यों नहीं अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई करती है…क्या यह सही है कि सिर्फ छोटे नेताओं पर ही कार्रवाई हो? राज्य नेतृत्व को इसका जवाब देना चाहिए। उन्हें सिर्फ इसलिए पार्टी से निकाला गया क्योंकि वो अपना काम कर रहे थे।

पार्टी से निकाले जाने के बाद अपना दर्द बयां करते हुए राजकुमार सिंह धनौरा के आंखों से आंसू छलक आए। 6 साल के लिए निष्कासित किये पर धनोरा गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर मैंने कोई गलती है कि तो मैंने इसके लिए माफी भी मांगी। मैंने 30 साल पार्टी के साथ वफादारी से काम किया और उन्होंने मुझे कीड़े की तरह निकाल कर बाहर फेंक दिया।

राजकुमार सिंध धनौरा सागर में बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे। धनौरा ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर मोर्चा खोला था, जिसे सीधे राजस्व मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत के खिलाफ माना जा रहा था। धनौरा बीजेपी के कद्दावर मंत्री भूपेन्द्र सिंह के रिश्तेदार हैं, जबकि गोविंद सिंह राजपूत उन 22 विधायकों में शामिल हैं जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021